भाजपा ने घोषित किए राज्यसभा के 14 प्रत्याशी, UP से आरपीएन सिंह-सुधांशु त्रिवेदी समेत सात उम्‍मीदवारों को टिकट, देखें पूरी लिस्‍ट

भाजपा के राज्यसभा प्रत्याशी

आरयू ब्यूरो, लखनऊ। आज टीएमसी के बाद भाजपा ने भी राज्यसभा चुनाव के लिए अपने प्रत्याशियों के नामों का ऐलान कर दिया है। बीजेपी ने यूपी से आरपीएन सिंह, डॉक्टर सुधांशु त्रिवेदी, चौधरी तेजवीर सिंह, साधना सिंह, अमरपाल मौर्य, डॉक्टर संगीता बलवंत और नवीन जैन को प्रत्याशी घोषित किया है। आरपीएन सिंह सालभर पहले ही कांग्रेस से छोड़कर भाजपा में आए थे।

यह भी पढ़ें- भाजपा में शामिल हुए आरपीएन सिंह ने कहा, राष्ट्र निर्माण में योगदान देने के लिए हूं तत्पर, कांग्रेस पर भी साधा निशाना

रविवार को भाजपा के राष्‍ट्रीय सचिव अरुण सिंह की ओर से जारी लिस्‍ट के अनुसार कुल सात राज्‍यों के 14 उम्‍मीदवारों का नाम फाइनल किया गया है। यूपी के अलावा बिहार में धर्मशील गुप्‍ता व भीम सिंह, छत्‍तीसगढ़ में राजा देवेंद्र प्रताप सिंह, हरियाणा में सुभाश बराला, कर्नाटका में नारायण कृष्‍णासा भांडगे, उत्‍तराखंड में महेंद्र भट्ट व पश्चिम बंगाल में सामिक भट्टाचार्या को बीजेपी ने राज्‍यसभा उम्‍मीदवार घोषित किया है।

मुख्य निर्वाचन अधिकारी नवदीप रिणवा ने बताया था कि आगामी दो अप्रैल, 2024 को उत्तर प्रदेश से राज्यसभा के दस सदस्यों का कार्यकाल समाप्त हो रहा है, जिसके लिए निर्वाचन हेतु आयोग ने कार्यक्रम निर्धारित किया है।

यह भी पढ़ें- पत्रकार सागरिका घोष सहित राज्यसभा के चार उम्‍मीदवारों की TMC ने की घोषणा

उत्तर प्रदेश से भाजपा सदस्य अनिल अग्रवाल, अशोक बाजपेयी, अनिल जैन, कांता कर्दम, सकलदीप राजभर, जीवीएल नरसिम्हा राव, विजय पाल सिंह तोमर, सुधांशु त्रिवेदी और हरनाथ सिंह यादव और समाजवादी पार्टी सदस्य जया बच्चन सेवानिवृत्त हो रहे हैं।

यह भी पढ़ें- यूपी की दस राज्‍यसभा सीट पर 27 फरवरी को वोटिंग, EC ने किया चुनाव की तारीख की घोषणा

बता दें कि चुनाव आयोग द्वारा उत्तर प्रदेश विधानसभा के निर्वाचित सदस्यों द्वारा राज्यसभा के दस सदस्यों के द्विवार्षिक निर्वाचन के लिए कार्यक्रम निर्धारित किया गया था। इन सभी सदस्यों का कार्यकाल आगामी दो अप्रैल, 2024 को समाप्त हो रहा है।

भाजपा के राज्यसभा प्रत्याशी

भाजपा के राज्यसभा प्रत्याशी

यह भी पढ़ें- मध्‍य प्रदेश में नरेंद्र मोदी ने किया दावा, लोकसभा चुनाव में 370 सीट अकेले जीतेगी भाजपा