जिन्‍ना को महापुरूष कहकर विवादों में घिरे स्‍वामी प्रसाद, एटा सांसद ने की BJP से निकालने की मांग

जिन्‍ना को महापुरूष
सांसद हरनाथ सिंह।

आरयू वेब टीम। 

एएमयू में मोहम्‍मद अली जिन्‍ना की फोटो पर दिए गए स्‍वामी प्रसाद मौर्य के बयान से नाराज खुद उनकी ही पार्टी के नेताओं ने विरोध शुरू कर दिया है। बीजेपी के एटा सांसद हरनाथ सिंह ने मोहम्मद अली जिन्ना को महापुरुष बताए जाने पर यूपी सरकार के मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य पर हमला करते हुए उनसे माफी मांगने को कहा है।

इतना ही नहीं उन्‍होंने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, बीजेपी प्रेसिडेंट अमित शाह, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, प्रदेश अध्यक्ष डॉ. महेंद्र नाथ पांडेय को ट्वीट कर कहा है कि स्वामी प्रसाद मौर्या का बीजेपी से मोह भंग हो रहा है। मौर्या या तो अपने बयान के लिए माफी मांगे या फिर उन्हें पार्टी से निकाला जाए।

यह भी पढ़ें- मोदी के मंत्री का विवादित बयान, कहा रेप की एक-दो घटनाओं पर नहीं बनाना चाहिए बात का बतंगड़

सोशल मीडिया के बाद स्‍थानीय मीडिया से बात करते हुए एटा सांसद हरनाथ सिंह ने कहा अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी में मोहम्मद अली जिन्ना की फोटो लगाने वाले तत्वों को कठोरता से कुचलने की जरुरत है। वहीं मौर्या के इसी बयान को लेकर आज मैंने प्रधानमंत्री, उत्‍तर प्रदेश के मुख्‍यमंत्री समेत पार्टी के कई जिम्‍मेदार पदाधिकारियों को ट्वीट किया है, जिसमें मैंने मांग की है कि स्वामी प्रसाद मौर्या या तो माफी मांगे या फिर उन्हें पार्टी से निकाला जाए।

उन्होंने आगे कहा कि मौर्या वो समय भूल गए हैं। उन्‍हें उस समय को जरूर याद करना चाहिए जब वे एमएलए बनने के लिए बीजेपी की चौखट पर गिड़गिड़ा रहे थे। अब जब विधायक बन गए और पार्टी ने उन्हें मंत्री बना दिया तो फिर इस तरह की हरकतें किसी भी प्रकार से उचित नहीं है।

हरनाथ सिंह ने आगे कहा कि वह एएमयू में जिन्ना की फोटो प्रकरण को पार्टी के राष्ट्रीय नेताओं के समक्ष उठाएंगे। इसके लिए कुलसचिव व विश्वविद्यालय प्रशासन को जिम्मेदार मानते हुए उनपर कार्रवाई की मांग की। उन्होंने कहा मैंने एएमयू वीसी और पीआरओ के बयान टीवी पर सुना है। वो लोग सभी उसका सपोर्ट कर रहे हैं।

यह भी पढ़ें- योगी के मंत्री के विवादित बोल मुलायम को रावण तो मायावती को बताया शूर्पणखा, इन दिग्गजों को भी नहीं बख्शा

एएमयू में राष्ट्रद्रोह की मानसिकता विकसित हो गई है जो आगे भी ट्रान्सफर हो रही है। इस मानसिकता को तोड़ने की और खत्म करने की जरुरत है। इतना ही नहीं उन लोगों पर देशद्रोह का मुकदमा भी दर्ज होना चाहिए।

बता दें कि स्वामी प्रसाद मौर्या के बयान के बाद बीजेपी नेताओं में घमासान मचा है। स्वामी प्रसाद मौर्य ने अपने बयान में जिन्ना को महापुरुष बताया था, जिसके बाद वह विवादों में घिर गए। वहीं बयान के विरोध में बुधवार को सैकड़ों भाजपाई सड़कों पर उतर आए।