आरयू ब्यूरो,
लखनऊ। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के स्टाम्प और नागरिक उड्डयन मंत्री नंद गोपाल नंदी का विवादित बयान पर विपक्ष ने हमले शुरू कर दिए हैं। नंदी ने फूलपुर की एक चुनावी रैली में मुख्यमंत्री की मौजूदगी में मायावती को शूर्पणखा और मुलायम सिंह यादव को रावण तो दिल्ली के मुख्यमंत्री को मारीच कह डाला था।
इसके अलावा मंच से उन्होंने सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव के अलावा शिवपाल सिंह यादव पर भी आपत्तिजनक टिप्पणी कर दी। कैबिनेट मंत्री के इस बयान के बाद सपा, बसपा और आप के लोगों में रोष व्याप्त है।
नंदी का बयान सामने आने के बाद योगी सरकार विपक्ष के हमलों से घिरती नजर आ रही है। इस मामले में समाजवादी पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता संजीव मिश्रा ने कहा कि सपा और बसपा के गठबंधन के स्वरूप तैयार होने से ही भाजपा और उसके मंत्रियों में खलबली मची हुई है। इसी बौखलाहट में वह उल्टे-सीधे बयान दे रहें हैं। जनता के मुद्दों से भटकी हुई सरकार को आने वाले समय में जनता ही जवाब देगी। तो वहीं बीएसपी के प्रवक्त उमेद सिंह ने मंत्री से सार्वजनिक तौर पर माफी मांगने की मांग की है।
यह भी पढ़ें- योगी के मंत्री के विवादित बोले, “बाटी-चोखा कच्चा वोट, दारू-मुर्गा पक्का वोट”
वहीं इस बयान पर आप के प्रदेश प्रवक्त वैभव महेश्वरी ने कहा इस तरह के बयान सिर्फ जनता के मुद्दों से उनका ध्यान हटाने के लिए दिए जा रहा हैं। काम नहीं करने वाली सरकार सिर्फ बयानबाजी में लोगों को उलझाकर अपनी जवाबदेही से बचना चाहती है।
हालांकि भारतीय जनता पार्टी ने नंदी के इस बयान से लगभग किनारा कर लिया है। इस बारे में भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता मनीष शुक्ला ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी सभी पार्टियों के छोटे-बड़े नेताओं का सम्मान करना जानती है। रही बात स्टाम्प मंत्री के बयान की तो इसके बारे में वहीं बता सकते हैं, कि उन्होंने किस परीस्थिति और परिपेक्ष्य में ये बयान दिया है।
यह है पूरा मामला
बता दें कि योगी सरकार के मंत्री ने रविवार को फूलपुर में आयोजित एक सभा में काल्पनिक कथा के आधार पर कहा था कि ‘आपका नाम मुलायम होगा और आप राज्य के मुख्यमंत्री होंगे। तभी कुंभकरण बोले …हे प्रभु! मेरा क्या नाम होगा? तब प्रभु राम ने कहा, आपको लोग शिवपाल के नाम से जानेंगे और आप हमेशा राज्य मंत्री ही रह जाएंगे। तो अखिलेश का यादव पर तंज कसते हुए कहा कि तुम कलयुग में भी युवराज रहोगे और एक बार जनता को मूर्ख बनाकर इस वंश के अंतिम मुख्यमंत्री बनोगे।
यह भी पढ़ें- भाजपा विधायक के बिगड़े बोल, भारत में रहने वाले पाकिस्तानियों की बताई पहचान!
वह इतने पर ही नहीं रूके उन्होंने बसपा सुप्रीमो मायावती पर भी कटाक्ष करते हुए आगे कहा कि, ‘ये सब सुनकर जब राम वापस जाने लगे तो शूर्पणखा उनके पास आई और बोली, प्रभु हमारा क्या होगा? आपने मेरे संपूर्ण परिवार का नाश कर दिया।
अब मेरा क्या होगा? भगवान राम बोले तुम कलयुग में मेरी अयोध्या पर राज करोगी। उस समय तुम्हारा नाम मायावती होगा, लेकिन विवाह तुम्हारा उस समय भी नहीं होगा। मारीच पर बोलते हुए भगवान ने कहा कि तुम मायावी घोखेबाज ड्रामेबाज रहोगे और तुम्हें लोग केजरीवाल के नाम से जनेंगे।
कैबिनेट मंत्री ने जहां मंच से विरोधी दलों को रावण का परिवार बताया वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को भगवान राम तो मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को संकट मोचक हनुमान का दर्जा भी दे दिया।
मालूम हो कि नंद गोपाल नंदी मायावती सरकार में भी मंत्री रह चुके हैं जनवरी 2017 में वह बीजेपी में शामिल हुए थे। इलाहाबाद दक्षिण सीट से विधायक नंद कुमार नंदी योगी सरकार में स्टाम्प और नागरिक उड्डयन मंत्री हैं।