योगी के मंत्री के विवादित बोले, “बाटी-चोखा कच्चा वोट, दारू-मुर्गा पक्का वोट”

योगी के मंत्री
फाइल फोटो।

आरयू वेब टीम।

योगी सरकार में पिछड़ा वर्ग दिव्यांग कल्याण मंत्री ओमप्रकाश राजभर का एक बार फिर विवादित बयान सामने आया है। विवादित बयान देकर चर्चा में रहने वाले ओमप्रकाश राजभर भारतीय समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष भी है।

बलरामपुर जिले के रेहरा बाजार इलाके में सुहेलदेव भारतीय समाज के अति दलित व अति पिछड़ा वर्ग भागीदारी सम्मेलन में रविवार को मुख्‍य अतिथि के रूप में पहुंचे थे। यहां उन्‍होंने जनता को संबोधित करते हुए वोटरों से संबंधित आपत्तिजनक बात कह डाली।

यह भी पढे़ं- BJP नेता ने फिर दिया विवादित बयान, कहा ‘मेरा सपना है फारुक अब्दुल्ला को लाल चौक पर थप्पड़ मारना

पिछड़ा वर्ग दिव्यांग कल्याण मंत्री ने उत्‍साहित होते हुए कहा कि बाटी-चोखा कच्चा वोट, दारू मुर्गा पक्का वोट। वह इतने पर ही नहीं रूके उन्‍होंने आगे कहा कि सारे गरीब दारू पीते हो, मुर्गा खाके वोट देते हो और ये दिल्ली, लखनऊ जाने वाले नेता पांच साल तुझे मुर्गा बनाके घुमाते हैं।”

‘स्‍कूल नहीं भेजा तो जाओगे जेल’

योगी सरकार के मंत्री के इस बयान के सामने आने के बाद राजनीतिक गालियारों में हलचल तेज होना तय माना जा रहा है। बताते चलें कि यह कोई पहला मौका नहीं है जब ओम प्रकाश राजभर ने कोई विवादित बयान दिया हो। इससे पहले उन्‍होंने बलरामपुर में ही जनता से कहा था कि प्रदेश सरकार शिक्षा को लेकर काफी सजग है। बच्चों को मुफ्त जूता-मोजा व स्वेटर दिए जा रहे हैं, लेकिन फिर भी स्कूलों में बच्चों की उपस्थिति शत-प्रतिशत नहीं है। अब जो अभिभावक अपने बच्चों को स्कूल, कॉलेज नहीं भेजेंगे, उन्हें पुलिस से कहकर जेल में बंद कराया जाएगा। यह कानून अप्रैल से लागू होगा।

‘कोई शराब पिलाए तो पी लेना’

इसके अलावा निकाय चुनाव के दौरान ओम प्रकाश राजभर ने बलिया जिले में भी विवादित बयान दिया था। उन्‍होंने कहा था कि “कोई शराब पिलाए तो पी लेना। इसके बाद कहना कि और चाहिए, यदि सामने वाला व्यक्ति और शराब नहीं देता है तो फिर उससे जय सुहेलदेव कह देना।”

यह भी पढे़ं- योगी की मंत्री ने किया बीयर बार का उद्धाटन, सोशल मीडिया पर हंगामा