आरयू वेब टीम।
हरियाणा भाजपा के चीफ मीडिया को-ऑर्डिनेटर सूरज पाल अमू ने एक बार फिर विवादित बयान दे डाला। इस बार उन्होंने फारुख अब्दुल्ला को लाल चौक पर थप्पड़ मारने की इच्छा जाहिर करते हुए बयान दिया है।
अपने विवादित बयानों की वजह से चर्चा में रहे सूरज पाल पहले रणवीर सिंह की टांग तोड़ने, दीपिका पादुकोण और संजय लीला भंसाली का सिर कलम करने वाले को दस करोड़ का ईनाम देने और कभी सिनेमा हॉल जला देने जैसे विवादित बयान से चर्चा में रहे हैं। हांलाकि पद्मावती विवाद के बाद अब उन्होंने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है।
उन्होंने अपना इस्तीफा प्रदेश अध्यक्ष सुभाष बराला को भेज दिया है, लेकिन इसके बाद भी उनकी बयानबाजी जारी है। उन्होंने कहा, ‘मेरा सपना फारुक अब्दुल्ला को लाल चौक पर थप्पड़ मारने का है। मैं अब्दुल्ला को वहां मिलने की चुनौती देता हूं।
सूरज पाल मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर से नाराज थे। उन्होंने अपने इस्तीफे में लिखा, ”मुझे यह महसूस हो रहा है कि मुख्यमंत्री मनोहरलाल जी को अब समर्पित व निष्ठावान कार्यकर्ताओं की व पदाधिकारियों की आवश्यकता नहीं है। मुझे उम्मीद है कि आप मेरे इस संदेश को ही मेरा इस्तीफा समझेंगे और इसे मंजूर करेंगे। भाजपा में साधारण कार्यकर्ता के रूप में कार्य करता रहूंगा।
यह भी पढ़ें- पद्मावती विवाद पर बोले योगी, जनभावनाओं से खिलवाड़ के आदी बन चुके हैं भंसाली
बता दें कि हाल ही में फारूख अब्दुल्ला ने लाल चौक पर झंडा फहराने को लेकर विवादित बयान दिया था। जिसके बाद अमू का बयान सामने आया है।