बीजेपी ने कहा इंटीग्रेटेड ऑयल रिफाईनरी एवं वेस्ट मैनेजमेंट प्लांट से पूर्वांचल में आएगी क्रांति

वेस्ट मैनेजमेंट

आरयू ब्‍यूरो,

लखनऊ। किसी भी देश की तरक्की ऊर्जा स्रोतों और पेट्रोलियम उत्पादों में आत्मनिर्भर होने से होती है। यह पहली बार है कि बनारस सहित 17 शहरों में कूड़े से क्रूड ऑयल तैयार किया जाएगा। यह बातें आज भाजपा के प्रदेश प्रवक्‍ता मनीष शुक्ल ने पार्टी कार्यालय पर पत्रकारों से चर्चा करते हुए कहीं।

प्रदेश प्रवक्‍ता ने दावा किया कि वाराणसी में साढ़े तीन हजार करोड़ की लागत से इंटीग्रेटेड ऑयल रिफाईनरी एवं वेस्ट मैनेजमेंट प्लांट बनाए जाने से पूर्वांचल में क्रांति आएगी। समुचित कूड़ा प्रबंधन तंत्र विकसित होने से जहां एक ओर तमाम संक्रामक बीमारियों का खतरा कम होगा वहीं दूसरी ओर पर्यावरण सुरक्षा, शहरों की सफाई में भी मदद होगी।

यह भी पढ़ें- मतदान की अपील कर योगी ने कहा, चार लाख युवाओं को मिलेगी नौकरी, गड़बड़ी करने वाले अधिकारी जाएंगे जेल

मनीष शुक्‍ल ने उज्ज्वला योजना पर बात करते हुए कहा कि एक मई 2016 को बलिया से शुरू हुई उज्ज्वला योजना में करोड़ों लोगों को इसका फायदा मिला। गरीब महिलाओं को धुएं से जहां राहत मिली वहीं उससे होने वाली बिमारियों से बचाव हुआ। उज्जवला योजना समाज में एक बड़ा बदलाव लाई।

यह भी पढ़ें- जैसी सहायता राहुल ने यूपी में की थी वैसी ही अखिलेश गुजरात में राहुल की करने जा रहे: महेंद्र पाण्‍डेय

आंकड़ों के बारे में उन्‍होंने कहा कि पिछले 19 महीने में तीन करोड़ से अधिक कनेक्शन दिए गए हैं। इनमें से 42 फीसदी कनेक्शन वंचितों को दिए गए हैं। आने वाले दिनों में यूपी में एक भी गरीब का घर ऐसा नही होगा, जहां केन्द्र एवं यूपी सरकार मिलकर स्वच्छ ईंधन ना पहुंचा दें। गैस की उपलब्धता सुनिश्चित करने के लिए वितरकों का नेटवर्क बढ़ाया जा रहा है।

यह भी पढ़ें- मायावती के फैसले पर महेंद्र पाण्‍डेय ने पूछ बसपा में भाई के अलावा कोई ईमानदार कार्यकर्ता नहीं है