मोदी पर बरसे राहुल, ‘कहा 15 मिनट में PM कर सकते है किसानों का कर्ज माफ, लेकिन कर रहे सौदेबाजी’

priyanka gandhi

आरयू वेब टीम।

प्रियंका गांधी के साथ रायबरेली में जनता को संबोधित करने पहुंचे राहुल गांधी ने आज प्रधानमंत्री पर तगड़ा हमला बोला। कांग्रेस उपाध्‍यक्ष ने कहा कि मोदी उत्‍तर प्रदेश में सरकार बनने के बाद किसानों के कर्ज माफी की बात कर रहे है। आपको इसकी क्‍या जरूरत आप कैबिनेट की मीटिंग कर 15 मिनट में उत्‍तर प्रदेश और देश के किसानों को कर्ज से आजादी दिला सकते है। आप प्रधानमंत्री हो, इसके बाद भी आप उत्‍तर प्रदेश में किस प्रकार की सौदेबाजी कर रहे है।

किसानों की कर्ज माफी के लिए मै मिला तो उनके मुंह से इस बारे में एक शब्‍द नहीं निकले। तंज कसते हुए राहुल ने कहा कि प्रधानमंत्री ने 1200 करोड़ की टाफी विजय माल्‍य को खिला दी। छह लाख करोड़ रुपये चंद बड़े लोगों को दे रखा है। अगर यही पैसा किसानों व गरीबों को देते तो क्‍या उत्‍तर प्रदेश अपने पैरों पर खड़ा नहीं होता।

बिहार चुनाव की याद दिलाते हुए राहुल ने कहा कि प्रधानमंत्री ने बिहार में भी स्‍पेशल पैकेज देने की बात कही थी, लेकिन चुनाव के बाद वह भूल गए। प्रधानमंत्री जहां जाते है वादा कर आते है, और उसके बाद उन्‍हें याद नहीं रहता। अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी और मां गंगा से भी बड़े-बड़े वादे किए थे, वह भी भूल गए।

उन्‍होंने शाहरूख खान की फिल्‍म दिलवाले दुल्‍हनिया ले जाएगें की तरह अच्‍छे दिनों का भी वादा किया था। मोदी जी कहते है देश बहुत गंदा हो गया है आप लोग सफाई करो मै ओबामा से मिलकर आता हूं।

मोदी जी मेक ‌इन इंडिया की बात करते हैं, लेकिन देश में सामान मेड इन चाइना इस्तेमाल हो रहे हैं। अखिलेश और हमारी सरकार आएगी तो हम बाराबंकी का पेपरम‌िंट, इलाहाबाद का अमरूद, लखनऊ का आम, अमेठी का आम इन सबके ल‌िए पैसा आपको देंगे 50 परिवारों को नहीं।

गठबंधन को वोट देने की अपील करते हुए राहुल ने कहा कि आपके वोट से युवा, महिला और किसानों की सरकार आएगी। एक द‌िन ऐसा आएगा जब रायबरेली का युवा फोन देखेगा ज‌िस पर ल‌िखा होगा ‘मेड इन रायबरेली’।

वहीं दूसरी ओर प्रियंका गांधी ने मोदी पर निशाना साधते हुए कहा कि उत्‍तर प्रदेश को अपने विकास के लिए किसी को गोद लेने की जरूरत नहीं है। यूपी का हर नौजवान नेता बनकर विकास कर सकता है। यहां किसी बाहरी की जरुरत नहीं है।

मोदी जी अत्‍याचार के खिलाफ खूब बोलते है तो बताएं कितना अत्‍याचार बंद कराया। उन्‍होंने नोटबंदी करके महिलाओं पर अत्‍याचार नहीं किया। बता दें कि हाल ही में नरेन्‍द्र मोदी ने कहा था कि उत्‍तर प्रदेश ने उन्‍हें गोद लिया है। उत्‍तर प्रदेश उनका मां-बाप है। अब वह इसका विकास करेंगे।