यूपी में खत्म हुआ निकाय चुनाव का मतदान, एक दिसंबर को आएगा फैसला

तीसरे चरण का मतदान

आरयू ब्‍यूरो, 

लखनऊ। उत्‍तर प्रदेश में नगर निकाय चुनाव के तीसरे चरण का मतदान आज शाम पूरा हो गया। इसी के साथ ही 26 जिलों में 233 निकायों में महापौर, नगर पालिका अध्यक्ष और नगर पंचायत अध्यक्ष सहित 4,299 वार्डों के पार्षद सभासद प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला ईवीएम में कैद हो गया।

सुबह साढ़े सात बजे से शुरू हुआ मतदान शाम पांच बजे तक चला। हालांकि लाइन में लगे मतदाताओं को पांच बजे के बाद भी वोट डालने की छूट थी। अब फैसले की तारीख एक दिसंबर का लोगों को इंतजार होगा। उसी दिन मतों की गिनती होने के साथ ही परिणाम भी घोषित कर दिए जाएंगे।

यह भी पढ़ें- छिटपुट घटनाओं के बीच निकाय चुनाव के दूसरे चरण का मतदान संपन्न, जानें कितने प्रतिशत हुई वोटिंग

वहीं पहले और दूसरे चरण की तरह ही विभिन्‍न जिलों से वोटर लिस्‍ट से नाम गायब होने, ईवीएम की गड़बड़ी व फर्जी वोटिंग की शिकायत पूरे दिन आती रहीं। ईवीएम की खराबी के चलते कई जगह मतदान काफी देर तक रोकना भी पड़ा। बरेली, सहारनपुर समेत अन्‍य जिलों में छिटपुट हिंसा की घटनाएं भी हुई। हालांकि कई से कोई बड़ी अप्रिय घटना होने की बात सामने नहीं आई।

जानबूझकर वोटर लिस्‍ट और ईवीएम में की गयी गड़बड़ी

इसके अलावा जनता समेत विरोधी दलों के लोगों ने प्रदेश सरकार के साथ ही उत्‍तर प्रदेश निर्वाचन आयोग की कार्यप्रणाली और निष्‍ठा पर भी सवाल उठाएं। बाराबंकी जिले के एक बूथ पर मतदान करने के बाद कांग्रेस के वरिष्‍ठ नेता पीएल पुनिया ने आरोप लगाया कि जानबूझ कर ईवीएम और मतदाता सूची में गड़बड़ी की गई है।

इसके साथ ही बाराबंकी में फर्जी वोट डालते हुए दो लोगों को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए आरोपित पांच लोगों की वोटिंग लिस्ट देख रहे थे। साथ ही एक व्‍यक्ति की जेब से बैलेट पेपर का नमूना मिला है।

यह भी पढ़ें- निकाय चुनाव के पहले चरण में हुआ 53 प्रतिशत मतदान, बदायूं में होगी दोबारा वोटिंग

बताते चलें कि अंतिम चरण में आज सहारनपुर, बागपत, बुलन्दशहर, मुरादाबाद, सम्भल, बरेली, एटा, फिरोजाबाद, कन्नौज, औरैया, कानपुर देहात, झांसी, महोबा, फतेहपुर, रायबरेली, सीतापुर, लखीमपुर खीरी, बाराबंकी, बलरामपुर, सिद्धार्थनगर, महराजगंज, कुशीनगर, मऊ, चन्दौली, जौनपुर और मीरजापुर में मतदान किया गया।

उत्‍तर प्रदेश राज्य निर्वाचन आयोग से मिली जानकारी के अनुसार तीसरे चरण में मतदान के लिए 3,599 केंद्र बनाए गए हैं। आज 94,05122 मतदाताओं को अपने मताधिकार का प्रयोग करना था। इसमें करीब 53 प्रतिशत पुरूष मतदाता और लगभग 47 फीसदी महिला मतदाताएं शामिल हैं।

यह भी पढ़ें- राज्‍य निर्वाचन आयोग से आप ने की मांग चुनाव परिणाम से पहले पूरी हो वोटर लिस्‍ट के गड़बड़ियों की जांच