चुनाव से पहले यशोधरा राजे का विवादित बयान, कांग्रेस को वोट दिया तो नहीं मिलेगा उज्‍जवला का लाभ

विवादित बयान

आरयू वेब टीम। 

अकसर ही चुनाव प्रचार के दौरान नेताओं द्वारा दिया गया भाषण उन्हें विवादों में ला देता है। ऐसा ही एक ताजा मामला मध्य प्रदेश का है जहां कोलारस विधानसभा सीट से बीजेपी उम्मीदवार के प्रचार के दौरान राजस्थान की मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे की बहन और मध्य प्रदेश सरकार में मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया का है।

जिन्‍होंने कहा कि जो लोग कांग्रेस को वोट देंगे उन्हें प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना का लाभ नहीं मिलेगा। ठीक चुनाव से पहले उनका विवादित बोल उस समय सामने आया है, जब 24 फरवरी को कोलारस विधानसभा उप-चुनाव के लिए मतदान होना है।

कोलारस विधानसभा क्षेत्र कांग्रेस सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया के क्षेत्र में आता है। बीजेपी की तरफ से ज्योतिरादित्य की बुआ यशोधरा राजे सिंधिया मोर्चा खोले हुए हैं। यहां बड़ा सवाल ये भी है कि यशोधरा राजे ने जो बयान दिया है। वो सीधे-सीधे चुनाव आचार संहिता का उल्लंघन हैं।

यह भी पढ़ें- योगी के मंत्री के विवादित बोले, “बाटी-चोखा कच्चा वोट, दारू-मुर्गा पक्का वोट”

उनके इस विवादित बयान पर कोई कार्रवाई होगी? ये सवाल इसलिए भी अहम है कि शुक्रवार को कांग्रेस ने मध्य प्रदेश में 24 फरवरी को मुंगावली और कोलारस विधानसभा सीटों पर होने वाले उपचुनाव की मतदाता सूचियों में बड़े पैमाने पर गड़बड़ी होने की शिकायत करते हुए निर्वाचन आयोग पर सरकार के दबाव में काम करने का आरोप लगाया था।

प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अरूण यादव ने कहा था कि मुंगावली विधानसभा क्षेत्र में लगभग 12 से 13 हजार मतदाता जबकि कोलारस में 8 से 9 हजार मतदाताओं की गड़बड़ी है। इनमें से कई मतदाताओं के तीन से चार मतदाता क्रमांक से अलग-अलग वोटर कार्ड बने हुए हैं तथा एक फोटो पर अलग-अलग नामों के वोटर कार्ड भी पाए गए।

उन्होंने मीडिया को वोटर लिस्ट की गड़बड़ियां बताते हुए लिस्ट की प्रतियां भी वितरित की है। साथ ही अरूण ने कहा कि कांग्रेस ने मुंगावली विधानसभा के 144 अतिसंवेदनशील मतदान केन्द्रों और कोलारस विधानसभा क्षेत्र के 60 अतिसंवेदनशील मतदान केन्द्रों पर अतिरिक्त सुरक्षा बल तैनात करने की भी मांग की है।

यह भी पढ़ें- ताजमहल को लेकर संगीत सोम के विवादित बोल पर अब सपा की इस नेत्री ने दिया तगड़ा जवाब