झूमकर निकले मतदाता, गोवा में 83 तो पंजाब में 70 प्रतिशत पड़े वोट

goa punjab chunav

आरयू वेब टीम।

विधानसभा चुनाव को लेकर आज गोवा और पंजाब की जनता ने जबरदस्‍त उत्‍साह दिखाया। गोवा में जहां लगभग 83 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने अधिकार का प्रयोग किया। वहीं पंजाब में 70 प्रतिशत वोट पड़े। सुबह आठ बजे से लेकर शाम पांच बजे तक वोटिंग की गई।

पंजाब की सभी 117 और गोवा की सभी 40 सीटों का फैसला ईवीएम में कैद होने के साथ ही अब दोनों ही राज्‍य की तमाम राजनैतिक पार्टियां पूर्ण बहुमत से अपनी सरकार बनाने का दावा कर रही है।

चुनाव का फैसला 11 मार्च को आएगा। दोनों राज्‍यों में कई जगाह ईवीएम खराब होने से कुछ समय के लिए मतदान बाधित भी हुआ। पंजाब के कई बूथों पर शाम पांच बजे के बाद भी लाइनें लगी हुई थी।

दोनों ही राज्‍यों से छिटपुट हिंसा की खबरें भी आती रही, हालांकि इससे मतदान पर कोई खास फर्क नहीं पड़ा। गोवा में महिला मतदाताओं को आकर्षित करने के लिए पिंक बूथ बनाया गया। चुनाव आयोग ने महिला मतदाताओं के जागरूकता अभियान के तहत पिंक पोलिंग बूथ बनाने की पहल की।

पंजाब और गोवा के चुनाव पर आरजेडी के अध्यक्ष लालू प्रसाद ने कहा कि बीजेपी का सफाया होगा, सब जगह से, ऐसा संकेत मिल रहा है। गायक और बीजेपी नेता हंसराज हंस ने जालंधर में अपने मताधिकार का प्रयोग किया। वोट डालने के बाद हंसराज ने कहा कि बीजेपी-अकाली दल गठबंधन जीतेगी और प्रकाश सिंह बादल छठी बार राज्य के सीएम बनेंगे।

नवजोत सिंह सिद्धू बोले कि इस धर्मयुद्ध में सत्य की जीत होने वाली है। हम श्योर हैं कि सरकार कांग्रेस की ही बनेगी, यहां से कांग्रेस के झंडे में डंडा लगेगा पंजाब के सीएम प्रकाश सिंह बादल लंबी में अपने मताधिकार का प्रयोग किया।