आरयू रिपोर्टर,
बहराइच। भाजपा विधायक संगीत सोम के ताजमहल को लेकर दिए विवादित बयान के बाद भाजपा पर विरोधियों का हमला लगातार जारी है। इसी कड़ी में आज सपा महिला महासभा की राष्ट्रीय सचिव शाहिस्ता परवीन ने संगीत सोम के साथ ही बीजेपी सरकार की नीतियों पर निशाना साधते हुए बयान को जनता का ध्यान भटकाने वाला बताया।
देश के पैसे और मिट्टी से बनी हैं धरोहरें
शाहिस्ता परवीन ने संगीत सोम के बयान पर रोष व्यक्त करते हुए कहा कि देश में लालकिला, कुतुबमीनार, संसद भवन, राष्ट्रपति भवन, हावड़ा ब्रिज, बुलंद दरवाजा, जीटी रोड से लेकर सड़कों के जाल समेत अनगिनत बेशकीमती चीजें मुगलों और अंग्रेजों के द्वारा बनवाई गई है। इसका यह मतलब नहीं कि संगीत सोम सभी के नाम और पहचान से छेड़छाड़ करते चलेंगे। इन लोगों ने जो कुछ भी बनवाया वह देश की मिट्टी, मजदूरों और पैसों की बदौलत बनवाया था। इसलिए इनका मालिक हमारा देश और जनता है। इतनी छोटी सी बात समझने की जगह भाजपा विधायक समाज में बटवारें वाले बयान देकर अपना हित साधने की कोशिश कर रहे हैं।
यह भी पढ़ें- ताजमहल विवाद पर AIMIM ने कहा कभी आगरा न आएं योगी
सपा नेत्री ने अपने बयान में आगे कहा कि सच तो यह है कि भाजपा सरकार की गलत नीयत और नीतियों के चलते उत्तर प्रदेश के साथ ही देश की जनता समझ चुकी है कि नोटबंदी और जीएसटी जैसे सरकार के तमाम फैसलों से किसको फायदा हुआ है।
यह भी पढ़ें- अखिलेश ने मोदी और योगी सरकार पर साधा निशाना, जनता से कहा इनसे सावधान रहना
साथ ही चुनाव से पहले गरीबी, बेरोजगारी, मंहगाई, कालाधन, भ्रष्टाचार, अपराध, समेत अन्य मुद्दों को लेकर किए गए बड़े-बड़ें वादें कितने खोखले थे। इन समस्यों को हल करने पर नाकाम होने के बाद जनता के प्रति जवाबदेही से बचने के लिए बीजेपी के नेता उलटे-सीधे बयान देकर लोगों का ध्यान भटकाना चाहते हैं।