चीनी समानों के बिना बच्‍चों ने ली दिवाली मनाने की शपथ

चीनी समान

आरयू रिपोर्टर, 

लखनऊ। चीनी सामानों के भारत में तेजी से पैर पसारने के बीच आज राजधानी में भारत-तिब्बत सहयोग मंच विद्यालयों में बच्चों को स्वदेशी संस्कार व सामान अपनाने और चायनीज सामानों को त्यागने की प्रेरणा दी।

संस्‍था के प्रांतीय उपाध्यक्ष शैलेन्द्र सिंह चौहान ने बताया कि ट्रिनिटी पब्लिक स्कूल, ब्राइट लैंड स्कूल, डॉ बीपी मेमोरियल इंटर कॉलेज, यूनिवर्सल पब्लिक स्कूल और एम डी कान्वेंट स्कूल में बीटीएसएम के पदाधिकारियों ने जा कर टीचरों और विद्यार्थियों के बीच चीन के शत्रु-व्यवहार के बारे में जागृत करते हुए उसके घातक रवैये के प्रति आगाह किया।

यह भी पढ़ें- सुलझा डोकलाम विवाद, भारत-चीन हटाएंगे अपनी सेना

उन्‍होंने यह भी दावा किया कि इन विद्यालयों के बच्चों ने स्वेच्छा से शपथ ली कि इस बार दिवाली से अब चीन-निर्मित कोई भी सामान वह न तो खुद खरीदेंगे और न ही परिवार में किसी को खरीदने देंगे।

इस मौके पर रश्मि सिंह, के पी मिश्रा, महेश नारायण तिवारी,  नरेंद्र सिंह देवड़ी, नीतू सिंह, स्वदेश सिंह, प्रफुल्ल चतुर्वेदी, डॉ. उदयवीर सिंह ने भी कार्यक्रम में हिस्‍सा लिया।

यह भी पढ़ें- चीन की बड़ी धमकी, भारतीय सैनिक वापस जाएं नहीं तो 1962 से बड़ा होगा नुकसान