आरयू इंटरनेश्नल डेस्क।
एक तरफ देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अमेरिका, इजराइल से संबंधों को सुधारने में लगे हुए हैं, दूसरी ओर चीन भारत के खिलाफ जहर उगले जा रहा है। पूरी तरह से गुंडई पर उतारू चीन की ओर से आज एक बार फिर ऐसी धमकी आई हैं, जिसे सुनकर किसी भी भारतीय का खून खौल उठे।
डोक ला में सीमा को लेकर भारत और चीन के बीच चल रहे विवाद पर चीन की ओर से धमकी दी गई है कि अगर भारत चीन के साथ युद्ध लड़ता है तो उसे 1962 से बड़ा नुकसान उठाना पड़ेगा। समझौते की गुंजाइश को एक बार फिर सिरे से खारिज करते हुए चीन ने आगे कहा कि अब भारत को फैसला करना है कि वह क्या चाहता है, भारतीय सैनिक वापस लौटेंगे या फिर चीनी सैनिक उन्हें खदेड़ दें।
यह भी पढ़े- अब चीन ने भारत को दे डाली युद्ध की धमकी
चीन के सरकारी अखबार ‘ग्लोबल टाइम्स’ के संपादकीय में भारत पर आरोप भी मढ़ा गया है कि वहमामले को उलझाना चाहता है इसलिए बार-बार बयान बदल रहा है। वह डोक ला को विवादित एरिया घोषित कराना चाहता है, जिससे कि चीन वहां सड़क का निर्माण न कर सके।
यह भी पढ़े- असम के राज्यपाल बोले चीन से डरता है भारत
वहीं आज एक बार फिर रक्षा मंत्री अरूण जेटली के उस बयान को भी निशाना बनाया जिसमें उन्होंने कहा था कि अब भारत 1962 वाली स्थिति में नहीं है। चीन ने फिर कहा कि हमारी सेना का काफी आधुनिकीकरण हो चुका है वह काफी आगे बढ़ चुकी है।
यह भी पढ़े- शी चिनफिंग से मिले मोदी, भारत-चीन के संबंध सुधारने पर हुई चर्चा
बताते चले कि डोक ला में सीमा विवाद को लेकर चीन की शुरूआती गुंडई के बाद लगातार दोनों देश के बीच तनाव बढ़ता जा रहा है। करीब एक महीने से चल रहे इस विवाद में दोनों ओर से सेना का जमावड़ा बॉर्डर पर हो चुका है। यही स्थिति रही तो युद्ध की बात से भी इंकार नहीं किया जा सकता।
यह भी पढ़े- गुंडागर्दी: भारत में घुसे चीनी सैनिकों ने दो बंकर किए तबाह, मानसरोवर जा रहे जत्थे को भी रोका