दर्दनाक: अमरनाथ यात्रियों से भरी बस खाई में गिरी, 16 की मौत, 19 घायल

अमरनाथ

आरयू वेब टीम।

जम्मू-कश्मीर में आज श्रद्धालुओं से भरी बस एक भयानक हादसे का शिकार हो गई। प्राप्‍त जानकारी के अनुसार यात्रियों को लेकर अमरनाथ जा रही बस रामबन जिले में राष्ट्रीय राजमार्ग के पास खाई में गिर गई। इस हादसे में 16 श्रद्धालुओं की मौत हो गई। वहीं 19 लोग घायल बताए जा रहे हैं।

हादसे के बाद मौके पर पहुंची टीम ने राहत और बचाव कार्य शुरू करते हुए घायलों को अस्‍पताल में भर्ती कराया है। जहां कुछ की हालत चिंताजनक बताई जा रही है। दूसरी ओर हादसे के घंटों बाद भी हादसे की सही वजह का खुलासा नहीं हो सका था। लोग अपने हिसाब से आंकलन कर रहे थे, हालांकि अब तक हादसे की वजह बस का अनियंत्रित होना माना जा रहा है।

यह भी पढ़े- लश्‍कर के आतंकियों ने किया था अमरनाथ यात्रियों पर हमला, मास्‍टरमाइंड था पाक का इस्‍माइल

पिछले दिनों अमरनाथ यात्रियों पर हुए आतंकी हमले को देखते हुए घटना की जांच कर रही टीम हादसे की वजह से जुड़े हर पहलू पर गंभीरता से विचार कर रही हैं।

मिली जानकारी के अनुसार श्रद्धालुओं से भरी यह बस जम्मू से पहलगाम की ओर जा रही थी। राज्य परिवहन निगम की यह बस राजमार्ग पर नाचीलाना, रामसू के समीप एक गहरी खाई में गिर गई। हादसे के पहले जम्मू क्षेत्र में रामबन जिले के निकट भूस्खलन होने के कारण जम्मू-श्रीनगर हाइवे पर बंद यातायात आज 11 बजे ही बहाल हुआ था, जिसके बाद यह हादसा हो गया।

यह भी पढ़े- लश्‍कर के आतंकियों ने किया था अमरनाथ यात्रियों पर हमला, मास्‍टरमाइंड था पाक का इस्‍माइल

कुछ लोग इस हादसे की वजह भूस्‍खलन बता रहे हैं तो कुछ लोग बस के अनियंत्रित होने की बात मीडिया को बता रहे हैं। घायलों की स्थिति को देखकर यह माना जा हरा है कि मरने वालों की संख्‍या में वृद्धी हो सकती है।

यह भी पढ़े- नालंदा में चलती बस में लगी आग, 8 यात्री जिंदा जले

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार हादसा बनिहाल पुलिस स्टेशन के करीब नाचीलाना में आर्मी कैंप के पास हुआ है, जिससे सेना ने तत्काल रेस्क्यू ऑपरेशन कर बचाव कार्य शुरू कर दिया। सेना के अलावा एयरफोर्स की ओर से भी विशेष चॉपर को इस राहत कार्य में लगाया गया है। वहीं गंभीर घायलों को तत्काल एयरलिफ्ट कर इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया जा रहा है।

यह भी पढ़े- झरने में बस गिरने से 10 की मौत, 25 घायल