लश्‍कर के आतंकियों ने किया था अमरनाथ यात्रियों पर हमला, मास्‍टरमाइंड था पाक का इस्‍माइल

मास्टरमाइंड
लश्कर-ए-तैयबा संस्थापक हाफिज सईद। फाइल फोटो

आरयू वेब टीम।

सोमवार की रात अनंतनाग में अमरनाथ यात्रियों पर हमला करने वाले कोई और नहीं पाकिस्‍तानी आतंकी संगठन लश्‍कर-ए-तैयबा से जुड़ी आतंकी थे। अभी कल की ही बात है कि कश्‍मीर पुलिस ने लश्‍कर से जुड़े हिन्‍दू आतंकी संदीप कुमार शर्मा समेत दो लोगों को मीडिया के सामने पेश किया था।

यह भी पढ़े- आतंकियों ने अमरनाथ यात्रियों की बस पर‍ किया हमला, 7 श्रद्धालुओं की मौत

जिसके कुछ घंटों बाद ही संगठन से जुड़े आतंकियों ने गुजरात से आई बस पर हमला कर सात श्रद्धालुओं की हत्‍या कर दी। जबकि 30 से ज्‍यादा लोगों को घायल कर दिया। हालांकि यह भी कहा जा रहा है कि आतंकी सभी श्रद्धालुओं की हत्‍या करना चाहते थे, लेकिन ड्राइवर सलीम की बहादुरी के चलते अपने मकसद में कामयाब नहीं हो पाए। आतंकी सलीम को दहश्‍त में लेकर बस रूकवाना चाहते थे, लेकिन वह मौके से बस लेकर भागने में कामयाब रहा।

यह भी पढ़े-  पाक से सलाहुद्दीन का कबूलनामा, करवाएं हैं भारत में आतंकी हमले, अब निशाने पर सुरक्षा बल

वही आज इसका खुलासा होते ही लश्‍कर-ए-तैयबा एक बार फिर सुर्खियों में आ गया। कश्‍मीर के आईजी मुनीर खान ने मीडिया को बताया कि इस हमले की साजिश पाकिस्‍तानी आतंकवादी अबू इस्‍माइल ने रची थी। बताते चले कि लश्‍कर-ए-तैयबा के संस्‍थापक हाफिज सईद को हाल ही में अमेरिका ने अंतर्राष्‍ट्रीय आतंकी घोषित किया है।

यह भी पढ़े- सेना ने लश्‍कर कमांडर बशीर समेत दो आतंकियों को मार गिराया, दो नागरिकों की भी मौत

वहीं आईबी से आ रही जानकारी के अनुसार घटना में इस्‍माइल के साथ दो स्‍थानीय जबकि एक अन्‍य पाकिस्‍तानी आतंकी शामिल था। इस हमले को कुल चार आतंकियों ने अंजाम दिया था। इस्‍माइल की शिनाख्‍त होने के बाद सुरक्षा एजेंसियों ने उसपर शिकंजा कसने के लिए तैयारी शुरू कर दी है।

यह भी पढ़े-  हाफिज सईद बोला, ‘मुजाहिदीन करेंगे भारत में सर्जिकल स्‍ट्राइक, अमेरिका भी नही कर पाएगा मद्द’

राजनीतिक दलों ने बंद कराया जम्‍मू

वहीं दूसरी ओर अमरनाथ यात्रियों पर 2000 के बाद के सबसे बड़े आतंकी हमले के विरोध में आज कांग्रेस, नेशनल कांफ्रेंस, विश्‍व हिन्‍दू परिषद और जेकेएनपीपी सहित अन्‍य राजनीतिक दलों ने जम्‍मू बंद करा दिया। किसी अनहोनी की आशंका पर इंटरनेट सेवा के साथ ही कुछ मार्गों को भी बंद कराने के अलावा पुलिस और सुरक्षा बलों ने भी अपनी मुस्‍तैदी सख्‍त कर दी है।

यह भी पढ़े- लश्‍कर के लिए काम करता था यूपी का आतंकी संदीप शर्मा पकड़ा गया, हड़कंप