आरयू इंटरनेश्नल डेस्क।
पाकिस्तान के लगातार इंकार के बाद एक बार फिर साफ हो गया है कि उसकी जमीन पर भारत के लिए आतंकवाद के बीज बोए जाते हैं। जल्द ही अंतरराष्ट्रीय आतंकवादी घोषित किए गए सैयद सलाहुद्दीन के एक कबूलनामे के बाद पाकिस्तान की करतूत दुनिया के सामने फिर बेनकाब हो गई हैं। हिजबुल मुजाहिदीन के चीफ सैयद सलाहुद्दीन ने पाकिस्तान के एक चैनल को दिए इंटरव्यू में खुद ही स्वीकार किया है कि उसने भारत में आतंकवादी हमले की घटना को अंजाम दिलवाया है।
यह भी पढ़े- सेना ने हिजबुल कमांडर सबजार समेत आठ आतंकी को किया ढेर
बता दें कि हाल ही में सलाहुद्दीन का नाम उस समय सुर्खियों में आया जब अमेरिका ने उसे इंटरनेश्नल आतंकी घोषित किया। चैनल के सामने किए काबूलनामे में सलाहुद्दीन कई कदम आगे निकलकर जहर उगलता नजर आया। उसने कहा कि हमारा फोकस कब्जा करने वाले भारत के सुरक्षाबलों पर टिका हुआ है। अभी तक हमने जितने भी ऑपरेशन को अंजाम तक पहुंचाया हैं या भविष्य में पहुंचाने वाले हैं, उनमें हमारा पूरा फोकस सुरक्षाबलों पर है।
सलाहउद्दीन यहीं नहीं रुका उसने कश्मीर को अपना घर बताते हुए कहा कि कहा कि घाटी में बुरहान वानी की मौत के बाद विद्रोह जारी है। उसने यह भी दावा किया कि वह अंतरराष्ट्रीय बाजार से बड़े पैमाने पर हथियार खरीदता है।
यह भी पढ़े-आखिरकार पाकिस्तान ने माना आतंकी है हाफिज सईद
अपनी घिनौनी हरकतों से पर्दा हटाने के साथ ही उसने शेखी भी बघारते हुए कहा कि वह भारत में किसी भी जगह को अपना टारगेट बना सकता है। साथ ही उसने अपने नेटवर्क का एक और उदाहरण देते हुए कहा उसे अगर पैसे दिए जाएं तो वह कहीं भी हथियारों की सप्लाई करवाने में सक्षम है।
याद दिलाते चले कि सलाहुद्दीन को अंतरराष्ट्रीय आतंकी घोषित किए जाने पर पाक ने इसे ‘नाइंसाफी करार दिया था। वहीं सलाहुद्दीन के इस कबूलनामे के बाद पाकिस्तानी सरकार की ओर से कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है।’
यह भी पढ़े- भारत, अफगानिस्तान के रिश्तों से बौखलाया पाक, ले रहा आतंकी संगठनों का सहारा