सेना ने हिजबुल कमांडर सबजार समेत आठ आतंकी को किया ढेर

हिजबुल कमांडर
फाइल फोटा।

आरयू वेब टीम।

कश्मीर के बारामुला जिले के रामपुर सेक्टर में नियंत्रण रेखा पर घुसपैठ के प्रयास को सेना ने नाकाम करते हुए छह आतंकवादियों को मार गिराया। सेना के अधिकारी ने मीडिया को बताया कि जवानों ने रामपुर सेक्टर में नियंत्रण रेखा पर आज तड़के संदिग्ध गतिविधियां देखी, जिसके बाद सेना और घुसपैठियों के बीच मुठभेड़ शुरू हो गई।

यह भी पढ़ें-  कुपवाड़ा में सेना के कैंप पर आतंकी हमला, मेजर समेत तीन जवान शहीद, दो आतंकी ढेर

वहीं दूसरी मुठभेड़ की मीडिया को जानकारी देते हुए एक अधिकारी ने बताया कि त्राल में बीती रात से चल रही मुठभेड़ में सेना ने कमांडर सबजार अहमद समेत दो आतंकियों को मार गिराया है।

यह भी पढ़ें- भारतीय सेना ने घुसपैठियों की मदद करने वाली पाक चौकियों को किया तबाह

मारे गए आतंकवादियों में बुरहान वानी का साथी और हिजबुल का शीर्ष कमांडर सबजार अहमद भट भी शामिल है। सबजार हिजबुल के पोस्टर बॉय बुरहान वानी का सबसे करीबी था। बुरहान के मारे जाने के बाद सबजार दक्षिणी कश्मीर में काफी सक्रिय था।

यह भी पढ़ें- भारतीय सेना ने बदले में मार गिराए तीन जवान, बैकफुट पर आया पाकिस्तान

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार सेना ने भट को चारों ओर से घेर लिया। बचने का रास्‍ता न होने पर उसने अंतिम बार अपने परिवार से फोन पर बात की। वहीं भट के मारा जाना सेना की किसी बड़ी कामयाबी से कम नही है। सेना अब भी आसपास के इलाकों में तलाशी अभियान चला रही है।