मोबाइल के इस्‍तेमाल पर टोका तो जवान ने मेजर को एके 47 से भूना

भारतीय सेना
प्रतीकात्मक फोटो।

आरयू वेब टीम।

भारतीय सेना के एक जवान ने जम्‍मू-कश्मीर में नियंत्रण रेखा पर ड्यूटी के दौरान अपने मेजर को एके 47 से भून दिया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। ऐसा उसने ड्यूटी पर फोन इस्‍तेमाल करने से टोकने पर किया। हांलाकि इस संबंध में सेना की ओर से कोई अधिकारिक बयान नहीं आया है।

यह भी पढ़ें- भारतीय सेना ने बदले में मार गिराए तीन जवान, बैकफुट पर आया पाकिस्तान  

मारे गए मेजर का नाम‌ शिखर थापा है जो राष्ट्रीय राइफल की रेजीमेंट के साथ उरी में तैनात थे। एक अंग्रेजी अखबार में छपी रिपोर्ट के अनुसार, जम्मू-कश्मीर के उरी सेक्टर में सेना का यह जवान तैनात था। मारने वाले जवान की पहचान उजागर नहीं की गई है।

यह भी पढ़ें- भारतीय सेना ने घुसपैठियों की मदद करने वाली पाक चौकियों को किया तबाह

मीडिया में आयी खबरों के अनुसार बीती रात मेजर थापा ने संवेदनशील क्षेत्र में सेना के जवान को मोबाइल फोन का इस्तेमाल करने से रोकने और आला अध‌िकारियों से उसकी शिकायत करने की चेतावनी भी दी थी। साथ ही मोबाइल जब्त करने की कोशिश की जिसमें मोबाइल टूट गया। इस बात से गुस्‍साए जवान ने अपनी एके-47 से मेजर पर एक के बाद एक पांच गो‌लियां दागी। मेजर को इलाज के लिए आर्मी अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।