कश्‍मीर: आतंकी हमलों में दो अफसर समेत सात जवान शहीद, 6 आतंकी ढेर

बांदीपुरा में सुरक्षाबलों
फाइल फोटो

आरयू नेशनल डेस्‍क।

भारतीय जवानों ने दो बड़े आतंकी हमलों से होने वाले भारी नुकसान को आज तड़के रोक दिया। हालांकि जम्‍मू-कश्‍मीीर के नगरोटा में हुए आतंकी हमले में दो अधिकारियों समेत सात जवान शहीद हो गए हैं। हमला करने वाले तीनों आतंकियों को मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने मार गिराया है।

दूसरी ओर सांबा जनपद के चमलियाल में बार्डर सिक्‍योरिटी फोर्स के पोस्‍ट पर हमला करने वाले तीन आतंकी भी मारे गए है।

जबकि इस कार्रवाई में बीएसएफ के डीआईजी समेत चार जवान घायल हुए है। यहां बाड़ काटकर हमला करने वाले आतंकियों से सेना के जवानों की चार घंटे मुठभेड़ चली।

सेना के रक्षा प्रवक्‍ता मनीष मेहता ने मीडिया को बताया कि नगरोटा में आज तड़के करीब साढ़े पांच बजे सेना की 16 वीं कोर के हेडक्‍वार्टस से लगभग तीन किलोमीटर दूर स्थित अधिकारी मेस आफीसर्स मेस में आतंकवादी लगातार गोलियां चलाने के साथ ही ग्रेनेड दागते हुए घुस गए थे।

घटना के समय मेस में निहत्‍थे जवानों के साथ ही आम नागरिक भी मौजूद थे। तीनों आतंकी पुलिस की वर्दी में थे। आतंकियों ने लोगों को बंधक बना लिया। जवानों ने मोर्चा संभालने के साथ ही फायरिंग शुरू की।

दोनों ओर से करीब 12 घंटे चली गोलाबारी में तीनों आतंकी मारे गए। इस हमले में सात जवान भी शहीद हो गए। शहीदों में दो मेजर शामिल है। फिलहाल सेना सर्च ऑपेरशन चला रही है।