अर्धसैनिक बल जवानों को दे अच्‍छा खाना: राजनाथ सिंह

राजनाथ सिंह को कोरोना

आरयू वेब टीम।

अर्धसैनिक बलों को दिए जाने वाले खराब गुणवत्‍ता वाले खाने की शिकायत अकसर ही सामने आती रही हैं। इस बीच केन्द्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने सभी अर्धसैनिक बलों को निर्देश दिया है कि वह अपने सिपाहियों को गुणवत्तापूर्ण भोजन दें।

यह भी पढ़े- अब सोशल मीडिया पर दर्द नहीं बयान कर पाएंगे सेना के जवान, जाने क्‍यों

आधिकारिक सूत्रों की माने तो  सीआरपीएफ, बीएसएफ, सीआईएसएफ, एसएसबी, आईटीबीपी के महानिदेशकों एवं अन्य के साथ उच्चस्तरीय बैठक हुई, जिसमें राजनाथ सिंह ने जिम्‍मेदारों से कहा कि जवानों और अन्य लोगों को अच्छा भोजन मिलना चाहिए। शिकायत की कोई गुंजाइश नहीं है।

इस दौरान गृहमंत्री ने कहा कि अर्धसैनिक बलों की तैनाती जटिल जगहों पर रहती है साथ ही उनका काम जोखिम भरा होता है। ऐसे में खराब खाना उनके मनोबल और स्‍वास्‍थ्‍य को तोड़ देगा। अर्धसैनिक बलों को हमेशा गुणवत्तापूर्ण भोजन मिले इसके लिए संगठन प्रमुखों को यह सुनिश्चित करना चाहिए।

सूत्रों का मानना है कि केरल में भोजन विषाक्तता के कारण सीआरपीएफ के 160 जवान बीमार हो गए थे। जिस पर गृहमंत्री ने जिम्‍मेदारों को यह निर्देश दिए है। साथ ही आगाह भी किया है कि भविष्‍य में इस प्रकार की अप्रिय घटना की शिकायत नहीं मिलनी चाहिए।