अमरनाथ यात्रियों पर हमला करने वाले तीन आतंकी मुठभेड़ में ढे़र, जवान शहीद

आतंकियों से सेना की मुठभेड़
फाइल फोटो।

आरयू वेब टीम। 

दक्षिण कश्‍मीर में नेशनल हाइवे पर आतंकियों के साथ हुई मुठभेड़ में सेना को बड़ी कामयाबी मिली है। सुरक्षा बलों ने मुठभेड़ में तीन आतंकियों को ढेर कर दिया है। यह आतंकी अमरनाथ यात्रियों पर हमला करने में शामिल होने के साथ ही लश्‍कर-ए-तैयबा के बताए जा रहे हैं, जिनमें से दो पाकिस्तानी नागरिक थे। मारे गए आतंकियों की पहचान यावर, अबू माविया और फुरकान नाम से हुई है।

यह भी पढ़ें- आतंकियों ने अमरनाथ यात्रियों की बस पर‍ किया हमला, 7 श्रद्धालुओं की मौत

पुलिस ने आज मीडिया को बताया कि यह आतंकवादी इस वर्ष जुलाई में अमरनाथ यात्रियों पर हुए हमले में शामिल थे। इनके शव बरामद कर लिया गया है। जम्मू कश्मीर पुलिस के डीजीपी एसपी वैद ने इस बात की जानकारी अपने ट्विटर हैँडल पर देते हुए लिखा कि, काजीगुंड में नेशनल हाइवे पर नुसू बादेरगुंड में सेना के एक काफिले पर हुए हमले के बाद मुठभेड़ शुरू हुई, जो कई घंटों तक चली। इस मुठभेड़ के बाद सेना ने दो आतंकी ढेर कर दिए थे। इस एनकाउंटर में अब तक तीन आतंकी मारे गए हैं और एक जवान भी शहीद हो गया।

इसके साथ ही आज डीजीपी ने एक और ट्वीट कर जानकारी दी कि तीसरा आतंकी जिसका नाम यावर था एक स्थानीय आतंकी था। उसका शव पुलिस ने बरामद कर लिया है। वहीं चौथे आतंकी जिसका नाम है रशीद अलाही को अनंतनाग जिले के एक अस्‍पताल से घायल अवस्था में जिंदा पकड़ा गया है। यह कुछ ही दिन पूर्व लश्कर में शामिल हुआ था। इसके साथ ही एसपी वैद ने इस सफलता के लिए सोशल मीडिया के माध्‍यम से जवानों को बधाई देते हुए लिखा, ‘वेल डन ब्वॉयज।’

यह भी पढ़ें- लश्‍कर के आतंकियों ने किया था अमरनाथ यात्रियों पर हमला, मास्‍टरमाइंड था पाक का इस्‍माइल