उरी में पकड़ा गया लश्कर का पाकिस्तानी आतंकी, हथियार बरामद

लश्कर का पाकिस्तानी आतंकी

आरयू वेब टीम। एक बार फिर भारतीय सुरक्षाबलों ने पाकिस्तान के नापाक इरादों को नाकाम कर दिया है। जम्मू-कश्मीर के उरी सेक्टर में नियंत्रण रेखा (एलओसी) के पास में भारतीय सेना ने ऑपरेशन में एक आतंकवादी को ढेर कर दिया, जबकि दूसरे आतंकवादी को जिंदा पकड़ लिया गया है।

मिली जानकारी के अनुसार एलओसी के पास पकड़ा गया आतंकवादी लश्कर-ए-तैयबा का बताया जा रहा। एक अधिकारी ने स्थानीय मीडिया को बताया कि जम्मू-कश्मीर के उरी में सेना के ऑपरेशन में एक आतंकवादी को ढेर कर दिया गया, जबकि दूसरे आतंकवादी को जिंदा पकड़ लिया गया है।

सेना के एक अधिकारी ने प्रेसवार्ता कर जानकारी दी कि उरी सेक्टर में पकड़े गए आतंकवादी के पास से हथियार और गोला बारूद बरामद किया गया है। जिसमें एक एके-47 राइफल, दो ग्रेनेड, एक रेडियो सेट शामिल है। पकड़े गए आतंकवादी की पहचान अली बाबर नात्रा के रूप में हुई है। जिसकी उम्र 19 साल बताई जा रही है।

पूछताछ में अली बाबर ने बताया कि वो हथियार की सप्लाई करने के लिए यहां आया था। साथ ही उसने ये भी कबूल किया है कि वह लश्कर का सदस्य है और लश्कर ने मुजफ्फराबाद में उसे ट्रेनिंग दी थी।

यह भी पढ़ें- लखनऊ में ATS ने घरों से दबोचे अलकायदा के दो आतंकी, भारी मात्रा में विस्‍फोटक बरामद, 15 अगस्‍त से पहले UP दहलाने की कर रहे थे तैयारी 

वहीं सेना के अधिकारी ने मीडिया को जानकारी दी कि घुसपैठ की कोशिश 26 सिंतबर को हुई थी। जिसमें एक आतंकवादी ढेर कर दिया गया था तथा दूसरे को जिंदा पकड़ा गया था। इस दौरान तीन जवान भी जख्मी हो गए थे। बता दें कि घुसपैठ की घटना को रोकने के लिए पिछले दस दिनों से भारतीय सेना ऑपरेशन चला रही थी। अधिकारी के मुताबिक पिछले सात दिनों में सात आतंकवादी मारे गए हैं। आतंकवादी के कब्जे से कई तरह के 80 ग्रेनेड बरामद हुए हैं।

दरअसल, पाकिस्तान की तरफ से लगातार भारत में घुसपैठ की कोशिशें होती रहती हैं। ऐसे में भारतीय सेना अलर्ट पर है और लगातार घुसपैठियों की नापाक साजिश को नाकाम करने के लिए तत्पर रहती है।