आरयू वेब टीम।
काफी समय से सेना के लिए सिरदर्द बने दस लाख के ईनामी लश्कर कमांडर समेत दो आतंकियों को सुरक्षा बालों ने कश्मीर के अनंतनाग जनपद में मार गिराया। वहीं आज सुबह से करीब आठ घंटे आतंकियों और सुरक्षा बलों के बीच चली मुठभेड़ में गोली लगने से दो नागरिकों की भी मौत हो गई।
यह भी पढ़े- श्रीनगर में आतंकियों ने किया CRPF पर हमला, SI शहीद, दो जवान घायल
मुठभेड़ में मारा गया कमांडर बशीर लश्करी हाल ही में एसएचओ डार समेत छह जवानों की मौत का जिम्मेदार था। बशीर के मारे जाने के बाद सुरक्षा बलों के अलावा पुलिस ने भी अपने साथियों के हत्यारें की मौत पर संतोष जताया।
यह भी पढ़े- कश्मीर में मुठभेड़ के दौरान सेना ने मार गिराए दो आतंकी
पुलिस के एक अधिकारी ने मीडिया को बताया कि अनंतनाग के ब्रेन्ती बटपोरा में लश्कर-ए- तैयबा के एक शीर्ष कमांडर बशीर समेत आतंकवादियों की मौजूदगी की सूचना मिली थी। जिसके बाद आज तड़के 6 बजे से इलाके को घेर कर खोज अभियान शुरू किया। इसी दौरान आतंकियों ने सुरक्षा बलों पर गोलीबारी चालू कर दी। घंटों की घेराबंदी और जवाबी कार्रवाई के बाद आतंकियों को मुठभेड़ में मारा जा सका।
नागरिकों की मौत के बाद भड़के लोग
वहीं दूसरी ओर एक महिला समेत दो नागरिकों की भी इस मुठभेड़ के दौरान मौत हो गई। नागरिकों की मौत के बाद इलाके के लोग हिंसक हो उठे। लोगों ने गैर जिम्मेदार होने का आरोप लगाते हुए सेना पर पत्थर फेंकना शुरू कर दिया। मिली जानकारी के अनुसार 43 वर्षीय ताहिरा को मुठभेड़ के दौरान गोली लग गई थी। पुलिस वालों ने उसे अस्पताल भी पहुंचाया, लेकिन उसको बचाया नहीं जा सका।
यह भी पढ़े- सेना ने हिजबुल कमांडर सबजार समेत आठ आतंकी को किया ढेर