आरयू वेब टीम।
जम्मू कश्मीर के सोपोर के नाटीपोरा में सुरक्षा बलों ने गुरुवार तड़के करीब साढ़े तीन बजे दो आतंकियों को मार गिराया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार मारे गए आतंकी के स्थानीय होने की सूचना है। फिलहाल इलाके में सुरक्षा बल तलाशी अभियान चला रही है। वहीं दूसरी ओर जम्मू के राजौरी और नौशेरा सेक्टर तथा कृष्णाघाटी में भी पाकिस्तान ने एक बार फिर युद्धविराम का उल्लंघन किया है।
यह भी पढ़ें- पाक ने गोलाबारी कर फिर किया संघर्ष विराम का उल्लंघन
मारे गए आतंकियों के पास से दो एके 47 राइफलें और गोला बारूद मिला है। पुलिस अधिकारी ने मीडिया को बताया कि आतंकवादियों की मौजूदगी की सूचना मिलने के बाद आज तड़के करीब 3:30 बजे सोपोर के नाटीपोरा इलाके में सुरक्षा बलों ने घेराबंदी कर तलाशी अभियान शुरू किया।
अभियान के दौरान दोनों आतंकवादियों ने सुरक्षा बलों पर गोलीबारी की, जिसके बाद मुठभेड़ शुरू हो गई। जवाबी कार्रवाई में दोनों आतंकी मारे गए। वहीं जम्मू कश्मीर के राजौरी जिले में नियंत्रण रेखा पर आज फिर से पाकिस्तानी सेना ने संघर्ष विराम का उल्लंघन किया।
यह भी पढ़ें- पाक की नापाक हरकत, रॉकेट दाग तोड़ा सीजफॉयर, दो जवान शहीद
रक्षा मंत्रालय के प्रवक्ता ने मीडिया को बताया कि पाकिस्तानी सेना ने आज सुबह सात बज कर 40 मिनट पर नौशेरा सेक्टर तथा कृष्णा घाटी में नियंत्रण रेखा पर छोटे हथियारों, स्वचालित हथियारों, 82 एमएम तथा 120 एमएम के मोटार्रों से अंधाधुंध गोलीबारी की। साथ ही उन्होंने यह भी बताया कि भारतीय सेना ने भी प्रभावी ढंग से जवाबी कार्रवाई किया।