आरयू वेब टीम।
जम्मू कश्मीर में पाकिस्तान लगातार संघर्ष विराम (सीजफायर) के नियमों का उल्लंघन करने से बाज नहीं आ रहा है। पाक ने बीती रात रजौरी क्षेत्र के बालाकोट में मोर्टार से भारतीय की चौकियों पर गोलीबारी की। हालांकि इस गोलाबारी में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है।
यह भी पढ़ें- पाक ने फिर की गोलाबारी, सुरक्षित निकाले गए 1000 लोग
उल्लेखनीय है कि पाकिस्तानी सेना चार दिनों से लगातार सीजफायर के नियमों का उल्लंघन कर घाटी में अंधाधुंध गोलाबारी और फायरिंग कर रही है। इस संबंध में भारत के रक्षा प्रवक्ता ने मीडिया को बताया कि पाकिस्तानी सेना ने बालाकोट सेक्टर में नियंत्रण रेखा की अग्रिम चौकियों पर आधी रात को गोलीबारी करना शुरू की थी, जो करीब देर रात डेढ बजे तक चली हैं।
यह भी पढ़ें- पाक की नापाक हरकत, रॉकेट दाग तोड़ा सीजफॉयर, दो जवान शहीद
उन्होंने कहा कि बीती रात पाक सेना ने नौशेरा सेक्टर में अंधाधुंध छोटे हथियारों, स्वचालित हथियारों से गोलीबारी की और 82 एमएम और 120 एमएम के मोर्टार दागे, जिसमें अब तक किसी के हताहत होने की कोई सूचना नही मिली है।
उन्होंने आगे बताया कि शिक्षा प्रभावित न हो यह सुनिश्चित करने के लिए स्कूल की कक्षाएं भी इस सप्ताह से बहाल की जाएंगी। उन्होंने कहा कि घायलों को इलाज के लिए ले जाने की खातिर छह एंबुलेंसों को लगाया गया है।
यह भी पढ़ें- PAK की हर ओछी हरकत का मुंहतोड़ जवाब दे रहा भारत: रक्षा मंत्री
मालूम हो कि गृह मंत्रालय के एक आरटीआई को दिए जवाब के अनुसार, पाकिस्तान ने नियंत्रण रेखा वर्ष 2015 में 405 की तुलना में वर्ष 2016 में 449 संघर्ष विराम का उल्लंघन किया और दो साल में 23 सुरक्षा कर्मियों की मौत हुई है।