BJP–RJD कार्यकर्ताओं में हिंसक झड़प, पत्‍थरबाजी

BJP-RJD

आरयू वेब टीम।

लालू के 22 ठिकानों पर आयकर विभाग द्वारा हुई छापेमारी की कार्रवाई के बाद राजद कार्यकर्ता काफी गुस्से में थे। आक्रोशित राजद कार्यकर्ताओं ने आज पटना स्थिति भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश कार्यालय पर अचानक हमला कर दिया। प्राप्‍त जानकारी के अनुसार राजद और बीजेपी कार्यकर्ताओं में हिंसक झड़प की भी बात सामने आ रही है।

यह भी पढ़ें- बेनामी संपत्ति: लालू के दिल्‍ली NCR  के 22 ठिकानों पर आयकर का छापा

सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने तत्काल स्थिति को नियंत्रण में कर लिया है। हालांकि बीजेपी नेताओं का आरोप है कि राजद के लोगों ने एकाएक पत्थरबाजी शुरू कर दी, जिसमें 6 लोग घायल हो गए और कार्यकर्ताओं ने कई गाड़ियों के शीशे तोड़ दिए हैं। बीजेपी नेताओं ने पुलिस पर भी आरोप लगाते हुए कहा कि पुलिस के संरक्षण में इस हमले को अंजाम दिया गया है।

यह भी पढ़ें- सुशील मोदी के भ्रष्‍टाचार के आरोप को लालू ने किया खारिज

मीडिया रिपोर्टस की माने तो, राजद कार्यकर्ता बीजेपी कार्यालय के सामने प्रदर्शन कर रहे थे और नारेबाजी कर रहे थे, जिसके बाद ही यह मामला हिंसक झड़प और पत्थरबाजी में तबदील हो गया। स्थानीय लोगों के मुताबिक 50 से 100 की संख्या में राजद कार्यकर्ता लाठी-डंडे और पत्थर के साथ बीजेपी दफ्तर के बाहर पहुंचे और कार्यालय पर हमला बोल दिया।

यह भी पढ़ें- अगर मैं वाड्रा हूं तो क्या सुशील मोदी हैं प्रियंका: लालू यादव

हालांकि पुलिस ने हालात पर काबू पा लिया है। इस पूरे मामले में पुलिस गंभीरता से कार्रवाई कर रही है। साथ ही और लोगों की पहचान कर रही है।