आरयू वेब टीम।
राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव ने पटना में मीडिया से बात करते हुए सुशील कुमार मोदी के लालू को वाड्रा कहने वाले बयान पर पलटवार किया। उन्होंने बिहार के किशनगंज में चल रही बीजेपी कार्यसमिति की बैठक पर हमला बोलते हुए कहा कि बीजेपी के चिरकुट लोग किशनगंज में जमा हुए हैं। उन्होंने आगे कहा कि देश में कट्टरपंथ का राष्ट्रवाद हो गया है।
यह भी पढ़े- सुशील मोदी के भ्रष्टाचार के आरोप को लालू ने किया खारिज
लालू ने कहा कि सुशील कुमार मोदी मुझे बिहार का राबर्ट वाड्रा कहते हैं तो सुशील मोदी प्रियंका गांधी है? लेकिन सुशील मोदी के चेहरे पर खजर-खजर दाढ़ी है। अगर वह दाढ़ी बनवा भी ले तो उन्हें स्वीकार नहीं हैं। लालू ने अपने अंदाज में कहा कि बीजेपी वालों का काम है किसी के चरित्र को लेकर बोलना और बात करना है। आगे बोले कि सुशील मेरे अंडर में सेक्रेटरी रह चुका है। मैं उसे तब से जानता हूं जब वह हाफ पैंट पहनकर घूमता था।
यह भी पढ़े- RSS के मुकाबले तेज प्रताप ने बनाया DSS
वहीं बीजेपी की कार्यप्रणाली पर वार करते हुए कहा कि बीजेपी वाले भगवान श्री राम का भी इस्तेमाल हैं। उन्होंने कहा कि यह लोग जय श्री राम का नारा लगाते हैं, जबकि तुलसीदास ने कहा है कि सियाराम मैं सब जग जानी। यह लोग देश में कट्टरता फैलाने का काम करते हैं। लालू ने कहा कि वे महात्मा गांधी के चंपारण सत्याग्रह की तर्ज पर एक महागठबंधन का निर्माण करेंगे और सबको एक मंच पर लाकर नरेंद्र मोदी को आईना दिखायेंगे।
लालू ने कहा कि सभी नेताओं में इगो रहना चाहिए, लेकिन हम लोग अब एक साथ जुटेंगे. जहां विपक्ष एक होता है वहां यह हार जाते हैं। यूपी में बिखराव होने का नतीजा गलत हुआ। वहीं विपक्ष के एक हो जाने से जीत निश्चित होती है।