ATS ने फैजाबाद से दबोचा ISI एजेंट आफताब, पूछताछ जारी

आईएसआई एजेंट
आईएसआई एजेंट।

आरयू ब्‍यूरो,

लखनऊ। आतं‍की गतिविधियों के खिलाफ लगातार अच्‍छा प्रदर्शन कर रही यूपी एटीएस की टीम को आज एक बार फिर बड़ी कामयाबी हाथ लगी। जानकारी के आधार पर एटीएस की टीम ने फैजाबाद जनपद में छापा मारकर पाकिस्‍तानी खुफिया एजेंसी आईएसआई के एजेंट को धर दबोचा।

इस दौरान एटीएस टीम के साथ मिलेट्री इंटेलिजेंस फैजाबाद और यूपी इंटेलिजेंस के लोग भी मौजूद रहे। पकड़े गए एजेंट की पहचान फैजाबाद खव्‍वासपुरा कंघी गली निवासी आफताब अली के रूप में हुई है। फिलहाल एटीएस की टीम उससे गहनता से पूछताछ कर रही है।

यह भी पढ़े- चोरी की दो हाइटेक कारबाइन के साथ BSF का जवान चढ़ा ATS के हत्‍थे, आतंकियों से संबंध का शक

आईजी एटीएस अरुण असीम ने बताया कि कुछ समय से यह जानकारी मिल रही थी कि भारतीय सैन्‍य गतिविधियों की जानकारी आईएसआई को भेजी जा रही है। मामले की गंभीरता से जांच की गई तो पता चला कि आफताब का संपर्क नई दिल्‍ली स्थित पाकिस्‍तानी दूतावास से है। वह दूतावास के एक अधिकारी से न सिर्फ मिल चुका है, बल्कि पाकिस्‍तान जाकर आईएसआई से जासूसी की ट्रेनिंग भी ले चुका है।

यह भी पढ़े- पकड़ा गया सैफुल्‍लाह का संरक्षक गौस, बेटे ने कहा जो देश का दुश्‍मन वह मेरा दुश्‍मन

एडीजी कानून-व्‍यवस्‍था आदित्‍य मिश्र ने बताया कि गिरफ्तारी के समय फोन व अन्‍य सामान भी बरामद हुआ है। जिसकी छानबीन की जा रही है। इसके अलावा आफताब के बैंक खातों की भी पड़ताल की जा रही है। साथ ही पाकिस्‍तानी दूतावास के उस अधिकारी के बारे में भी पता लगाया जा रहा है, जिससे आफताब मिला था। जल्‍द ही और गिरफ्तारियां होने की संभावना है।

यह भी पढ़े- घरवालों के ठुकराने के बाद जानें क्‍या होगा सैफुल्‍लाह की लाश का

गिरफ्तारी में इनका रहा अहम योग्‍दान

एएसपी एटीएस राजेश साहनी, एसआई संजय सिंह, सुरेश गिरी, सुनील सिंह, केएम राय, हरीश, लाधारी मनोज कुमार, मनीष कुमार व राज बब्‍बर।