शिवपाल ने कहा, अखिलेश वादा निभाते हुए वापस करें नेताजी का पद, नहीं तो वह बनाएंगे नई पार्टी

शिवपाल सिंह यादव

आरयू संवाददाता

इटावा। समाजवादी पार्टी के यादव परिवार में एक बार फिर घमासान तेज होने जा रहा है। समझा जा रहा है कि इस बार शुरू हुए यादव परिवार का दंगल किसी निर्णायक मोड़ पर ही समाप्‍त होगा। आज शिवपाल सिंह यादव ने अखिलेश यादव पर हमला बोलते हुए कहा कि वह तीन महिने में नेताजी को पद वापस करने का अपना वादा निभाते हुए नेताजी यानि कि मुलायम सिंह यादव को पार्टी के अध्‍यक्ष पद पर बिठायें। शिवपाल यादव के बयान से इटावा से लेकर लखनऊ तक कयासों को दौर शुरू हो चुका है, हालांकि शाम तक अखिलेश यादव या फिर मुलायम सिंह यादव की ओर से काई बयान नहीं आया है।

यह भी पढ़े- सपा को बाहरी से ज्‍यादा आंतरिक दुश्‍मनों ने पहुंचाया नुकसान: शिवपाल

इटावा में पत्रकारों से बात करते हुए जसवंत नगर विधायक ने कहा कि नेताजी को अगर पद वापस नहीं किया गया तो वह 15 जून तक नई सेक्‍यूलर पार्टी बनाएंगे। शिवपाल यादव ने विधानसभा पहले दिए गए अखिलेश यादव के बयान का जिक्र करते हुए कहा कि अखिलेश यादव ने तीन महीने का समय माँगा था और कहा था कि तीन माह बाद पार्टी अध्‍यक्ष का पद वापस नेता जी को सौंप दूंगा। अखिलेश अपना वादा पूरा करें वरना हम भी नयी पार्टी बनाने के लिये सेक्यूलर मोर्चे का गठन करेंगे।

यह भी पढ़े- अब शिवपाल ने अखिलेश पर साधा निशाना, नई पार्टी बनाने के दिए संकेत

उन्होंने कहा कि अखिलेश अब नेताजी को पद सौंपनें के साथ ही समाजवादी परिवार को जोड़ने का काम करें। समाजवादी होने का जो लोग दावा ठोंक रहे हैं, सभी को पता है पार्टी किसने खड़ी की है। शिवपाल ने यहां पत्रकार वार्ता में कहा कि जब भ्रष्ट अधिकारी व भ्रष्टाचारी सत्ता से सीधी भागीदारी कर लेते हैं तब प्रदेश का बुरा हाल हो जाता है, वहीं हमारी पूर्ववर्ती सरकार में हुआ। अब भी पिछले दो तीन माह में हमारे निर्वाचन क्षेत्र में सत्ता के नशे में भले लोगों के साथ जुल्म किया जा रहा है।

उन्होंने राम गोपाल यादव का नाम लिए बगैर कहा कि पार्टी संविधान रचयिता ‘‘शकुनि’’ को गीता पढ़नी चाहिए। सबको पता है सपा किसने बनाई। नेताजी ने सपा खड़ी की और लाखों लोगों को फायदा पहुँचाया है। हमारे लिए तो वह ही सब कुछ हैं। जो लोग आज समाजवादी होने का दावा ठोंक रहे हैं उन्होंने ही लोकसभा चुनाव में टिकट बांटे और संख्या पांच रह गयी। शिवपाल ने कहा कि विधानसभा चुनाव में टिकट बांटे तो 227 से 47 की संख्या रह गयी। अब वह खुद ही आकलन कर लें।

यह भी पढ़े- आजम न शिवपाल, ये बने नेता प्रतिपक्ष

इस दौरान शिवपाल यादव ने योगी आदित्‍यनाथ की तारीफ करते हुए कहा कि वे दृढ़ इच्छाशक्ति वाले व्यक्ति हैं, लेकिन अधिकारी और कुछ सफेदपोश गुंडे मिलकर सरकार के खिलाफ काम कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि वह जल्द ही खुद मुख्यमंत्री से मिलकर ऐसे लोगों पर कार्रवाई के लिए कहेंगे।