पाक की नापाक हरकत, रॉकेट दाग तोड़ा सीजफॉयर, दो जवान शहीद

बीएसएफ

आरयू वेब टीम।

पाकिस्‍तान अपनी नापाक हरकतों से बाज नहीं आ रहा है। आज एक बार फिर उसने जम्मू कश्मीर के पुंछ जिले पर नियंत्रण रेखा पर बीएसएफ की अग्रिम रक्षा स्थान (एफडीएल) चौकी पर रॉकेट दागे जिसमें दो जवान शहीद हो गए। जबकि एक जवान जख्मी होने की सूचना मिल रही है।

यह भी पढ़ें- सुकमा में नक्‍सलियों का CRPF पर हमला, 25 जवान शहीद

इतना ही नहीं कायराना हमले में शहीद हुए दोनों जवानों के शवों के साथ बर्बरता भी की गई है। बर्बरता में पाक की बैट टीम का हाथ होने की बात सामने आई है। इससे पहले भी बॉर्डर एक्‍शन टीम भारतीय जवानों के शवों से हैवानियत दिखा चुकी है। बैट की हरकत से सेना के जवानों में जबरदस्‍त रोष है। समझा जा रहा है कि जल्‍द ही भारतीय सेना तगड़ा पलटवार करेगी।

सुबह करीब साढ़े आठ बजे संघर्ष विराम का उल्‍लंघन हुआ। इस हमले में सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के दो जवान और सेना का एक जेओसी जख्मी हो गया। इलाज के दौरान दोनों जवानों की मौत हो गई।

यह भी पढ़ें-पाक ने फिर की गोलाबारी, मिला तगड़ा जवाब

इस संबंध में बीएसएफ के एक वरिष्ठ अधिकारी का कहना है कि  सुबह साढ़े आठ बजे पुंछ जिले के कृष्णगाती सेक्टर में नियंत्रण रेखा पर बीएसएफ चौकी पर पाकिस्तानी (सेना) चौकी की ओर से रॉकेट और स्वचालित हथियारों से भारी गोलीबारी की गई। वहीं सीमा पर तैनात सुरक्षाबलों ने इस गोलाबारी का मुंह तोड़ जवाब दिया।