आरयू वेब टीम।
सेना के दो जवानों के शवों के साथ हैवानियत भरी हरकत के मामले में सेना प्रमुख जनरल बिपिन रावत ने आज कहा कि भारतीय सेना क्रियान्वयन से पहले अपनी योजना का खुलासा नहीं करती है। इससे संकेत मिला है कि जम्मू कश्मीर में पाकिस्तानी सैनिकों द्वारा दो भारतीय सुरक्षाकर्मियों की जान लेकर उनके शव क्षत विक्षत करने के मामले पर संभावित जवाबी कार्रवाई होगी। समय आने पर आपको इसकी जानकारी भी मिल जायेगी।
यह भी पढ़े- पाक की नापाक हरकत, रॉकेट दाग तोड़ा सीजफॉयर, दो जवान शहीद
पत्रकारों के सवाल के जवाब में कहा कि सशस्त्र बल पड़ोसी देश के इस प्रकार के कृत्यों का प्रभावी जवाब देंगे। वह पहले भी जवाब देते आए है। पर हम पहले से भविष्य की योजनाओं के बारे में चर्चा नहीं करते। हम योजना पूरी हो जाने के बाद ब्यौरे साझा करते हैं।
यह भी पढ़े- जम्मू-कश्मीर के माछिल सेक्टर में तीन जवान शहीद, लाश के साथ हैवानियत
बता दें कि इससे पहले सेना के उप प्रमुख शरदचंद ने कहा था कि सेना इस घातक कदम का अपनी पंसद के समय और स्थान पर जवाब देगी। इसके अलावा रक्षा मंत्री अरुण जेटली भी दावा कर चुके हैं कि सैनिकों का बलिदान व्यर्थ नहीं जाएगा। इन सबके बीच देश भर में पाक को उसी की भाषा में जवाब देने की मांग लगातार उठ रही है। सबसे ज्यादा हंगामा सोशल मीडिया पर हो रहा है। विरोधी हमले को मोदी सरकार की नाकामी बता रहे है।