पाक की गोलाबारी में दो जवान शहीद, पांच घायल जवाबी कार्रवाई में कई चौकियां नष्‍ट

आतंकियों से सेना की मुठभेड़
फाइल फोटो।

आरयू वेब टीम।

तीन दिन से खामोश बैठी पाकिस्‍तानी सेना ने रविवार को एक बार फिर नापाक हरकते करते हुए नियंत्रण सीमा पुंछ में गोलाबारी शुरू कर दी। गोलाबारी की आड़ में बड़ी संख्‍या में आतंकियों ने भी भारत में घुसपैठ की कोशिश की। इस दौरान उनके साथ बैट भी थी। घुसपैठ की कोशिश भारतीय सेना ने नाकाम कर दिया। पाक की गोलाबारी मेंं दो भारतीय जवान शहीद हो गए जबकि पांच अन्‍य घायल हो गये। घायलों में एक नागरिक भी शामिल है।

भारतीय सेना ने जवाबी कार्रवाई करते हुए पाक की कई चौकियों को ध्‍वस्‍त कर दिया। शहीद होने वालो में पंजाब के अमृतसर निवासी गरुसेवक सह और आंध्र प्रदेश नायक राजेन्‍द्र नारायण के रूप में हुई है। जबकि घायलों में सूबेदार सालौंकी संजय, सिपाही याकूब बेग, बीएसएफ के एसआई नीतिन कुमार व एक नागरिक शामिल है।

घुसपैठ नाकाम होने पर पाकिस्‍तानी सेना ने राकेट और मार्टार मनकोट और मेंढर में दागने शुरु कर दिए। जिसके बाद भारतीय सेना ने करारी कार्रवाई करते हुए पाक की कई चौकियों को नेस्‍तनाबूत कर दिया। हालांकि उसके बाद भी पाक सेना लगातार गोलीबारी करती रही।