जम्‍मू–कश्‍मीर: कुलगाम में सुरक्षाबलों ने मुठभेड़ में जैश के कमांडर समेत तीन आतंकियो को किया ढेर, तीन जवान घायल

चार आतंकी ढेर
फाइल फोटो।

आरयू वेब टीम। जम्‍मू–कश्‍मीर के कुलगाम में शुक्रवार को सुरक्षाबलों ने मुठभेड़ में तीन आतंकियों को मार गिराया है। जबकि सेना के तीन जवान भी घायल हुए हैं। जम्मू-कश्मीर पुलिस महानिदेशक दिलबाग सिंह ने स्‍थानीय मीडिया को बताया कि कुलगाम मुठभेड़ में मारे गए तीन आतंकियों में जैश-ए-मोहम्मद का पाकिस्तानी कमांडर भी है। यह पाकिस्तानी आतंकी आईईडी विशेषज्ञ था और बीते दो माह के दौरान चार बार मुठभेड़ के दौरान सुरक्षाबलों की चंगुल से बच निकलने में सफल रहा था।

पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि आज तड़के पुलिस को सूचना मिली थी कि आतंकियों का एक दल नागनाड़, चिम्मर में एक जगह अपने किसी संपर्क सूत्र से मिलने आया है। सूचना मिलत ही पुलिस ने सेना की नौ आरआर और सीआरपीएफ के साथ मिलकर आतंकियों को पकड़ने के लिए एक अभियान चलाया। सुबह पांच बजे के करीब जवानों ने घेराबंदी कर सर्च ऑपरेशन शुरु किया। खुद को घिरता देख आतंकियों ने सुरक्षाबलों पर फायरिंग शुरु कर दी, जिसके बाद सुरक्षाबलों ने भी जवाबी कार्रवाई की। जिसमें तीन आतंकी मारे गए वहीं सेना के तीन जवानों को भी गोली लगी है। घायल जवानों को इलाज के लिए श्रीनगर स्थित सेना के 92 बेस अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

यह भी पढ़ें- जम्मू-कश्मीर: अनंतनाग में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़, एक आतंकी ढेर

वहीं सुरक्षाबलों ने मारे गए आतंकियों के शव और उनके हथियार भी अपने कब्जे में ले लिए हैं। मारे गए तीन आतंकियों में एक जैश-ए -हम्मद का पाकिस्तानी कमांडर भी है। पुलिस को तलाशी के दौरान उसके पास से रायफल और भारी गोला-बारूद मिला है। कई जिंदा कारतूस मिले हैं। कहा जा रहा है कि इन्हें विस्फोटक सामान के जरिए आंतकी किसी बड़ी घटना को अंजाम देने की फिराक में थे।

इससे पहले गुरुवार को सुरक्षाबलों ने कुपवाड़ा में एलओसी के पास आतंकियों की घुसपैठ नाकाम की थी। इस दौरान चलाए गए ऑपरेशन में तीन आतंकी मार गिराए गए थे। यहां घुसपैठ की कोशिश करते हुए कुछ आतंकियों को देखने के बाद सुरक्षाबलों ने इन्हें रोकने की कोशिश की लेकिन जब वो नहीं माने तो मुठभेड़ में इन्हें मार गिराया था।

यह भी पढ़ें- जम्मू-कश्मीर: अलग-अलग मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने मार गिराए आठ आतंकीं