जम्‍मू-कश्‍मीर के माछिल सेक्‍टर में तीन जवान शहीद, लाश के साथ हैवानियत

धमतरी
फाइल फोटो।

आरयू वेब टीम।

घिनौनी हरकतों के लिए कुख्‍यात पाक अपनी आदतों से बाज नहीं आ रहा है। आज जम्‍मू-कश्‍मीर में एलओसी से सटे माछिल सेक्‍टर में पाक के सैनिक ने घात लगाकर भारतीय जवानों पर हमला कर दिया। इस हमले में तीन जवान शहीद हो गए। तीनों जवान 57 आरआर से जुड़े बताए गए है।

मिली जानकारी के अनुसार धोखे से वार करने के बाद एक बार फिर पाकिस्‍तानी सैनिक हैवानियत दिखाते हुए जवान का सिर काटकर साथ ले गए। इस घटना से भारतीय सैनिकों में जबरदस्‍त गुस्‍सा है। जवानों का कहना हैं कि इसका मुंहतोड़ जवाब दिया जाएगा। फिलहाल सेना ने इस घटना की जानकारी रक्षा मंत्री मनोहर पर्रिकर को दी है। शव के साथ बर्बरता दिखाने के पीछे पाकिस्‍तान की बॉर्डर एक्‍शन टीम(बैट) का हाथ माना जा रहा है।

रक्षा मंत्रालय के प्रवक्‍ता ने घटना की पुष्टि करते हुए मीडिया को बताया कि एलओसी पर सुरक्षा व्यवस्था और कड़ी कर दी गई है। इसके अलावा सभी फील्ड कमांडरों को निर्देश दे दिए गए है कि दुश्मन के हर दुस्साहस का मुंहतोड़ जवाब दे।

पहले भी की जा चुकी है सैनिक के शव से बर्बरता

बैट ने आज कोई पहली बार भारतीय जवान के शव के साथ बर्बरता नहीं की है, इससे पहले बीते 28 अक्‍टूबर को भी उसने माछिल सेक्‍टर में ऐसी ही करतूत की थी। पाकिस्‍तानी गोलाबारी में 17 सिख रेजीमेंट के एक जवान के शहीद होने के बाद उसके शव के साथ भी ऐसी ही बर्बरता की गई थी।

बता दे कि सर्जिकल स्‍ट्राइक के बाद से पाकिस्‍तान की बौखलाहट कम होने का नाम नहीं ले रही। दूसरी ओर पिछले एक महीने में भारतीय सेना के 17 जवान दुश्‍मनों की गोलाबारी में शहीद हो चुके है।