प्रधानमंत्री ने साधा विपक्षियों पर निशाना कहा लोग बेशर्मी से कर रहे कालेधन का समर्थन

pm narendra modi

आरयू वेब टीम।

नोटबंदी के मामले में विरोधियों के हमले के बाद आज प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी ने उन पर निशाना साधा। पीएम ने कहा कि सार्वजनिक जीवन में लोग बेशर्मी से कालेधन और भ्रष्‍टाचार का समर्थन कर रहे है। जीवन के मूल्‍यों का पतन हो रहा हैं, लोग भ्रष्‍टाचार के समर्थन में भाषण दे रहे है। किसी भी देश में मूल्‍यों में गिरावट सबसे बड़ा संकट होता है।

प्रधानमंत्री मंगलवार को दिल्‍ली में पार्टी के दिवंगत नेता केदारनाथ साहनी की याद में प्रकाशित एक किताब के विमोचन कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचे थे। वहां उन्‍होंने केदारनाथ साहनी को याद करते हुए कहा कि साहनी जी जनसंघ और भाजपा के महत्‍वपूर्ण नेता थे।

आगे कहा कि हर किसी को साहनी जी जैसा बेदाग होना चाहिए। साहनी ने इंदिरा गांधी की हत्‍या के बाद हुए दंगे के दौरान कई सिक्‍ख परिवारों को अपने घर में जगह देने के साथ ही पार्टी के लोगों को भी उनकी मद्द के लिए एकजुट किया था। नोटबंदी के बाद उपजे विरोध के हालात पर उन्‍होंने कहा कि जो लोग मूल्‍यों से विश्‍वासघात कर रहे आने वाली पीढि़यां उन्‍हें कभी माफ नहीं करेगी।