JK: मुठभेड़ में सेना ने मार गिराए तीन आतंकी, तीन पकड़े भी गए

डालीपुरा
फाइल फोटो।

आरयू वेब टीम।

सेना और पुलिस ने ज्‍वाइंट सर्च ऑपरेशन में आज तड़के जम्मू-कश्मीर के सोपोर में मुठभेड़ के दौरान तीन आतंकियों को ढेर कर दिया। सेना और आतंकियों की मुठभेड़ में एक जवान के घायल होने की सूचना है। मारे गए आतंकियों के पास से 3 एके-47 बरामद की गई है।

यह भी पढ़ें- कश्‍मीर में मुठभेड़ के दौरान सुरक्षा बलों ने मारे तीन आतंकी

प्राप्‍त जानकारी के अनुसार सोपोर के अमरगढ़ में सेना को बीती रात आतंकियों के छिपे होने की सूचना मिली जिसके बाद सेना और पुलिस ने ज्‍वाइंट सर्च ऑपरेशन शुरू किया। सर्च ऑपरेशन के दौरान आतंकियों ने सुरक्षा बलों पर गोलीबारी शुरू कर दी। जिसके बाद जवाबी कार्रवाई में सेना ने आतंकियों को मार गिराया। इस कार्रवाई में एक जवान भी घायल हो गया जिसे इलाज के लिए अस्‍पताल में भर्ती कराया गया।

यह भी पढ़ें- कश्मीर में मुठभेड़ के दौरान सेना ने मार गिराए दो आतंकी

मिली जानकारी के अनुसार मारे गए तीनों आतंकी लश्‍कर के बताए जा रहें हैं। हालांकि अब तक लाश की पहचान नहीं हो सकी है। वहीं सेना ने दक्षिणी कश्मीर के शोपियां से तीन आतंकियों को गिरफ्तार किया है। बताया जा रहा है कि यह तीनों हथियारों की चोरी के इरादे से आए थे।

यह भी पढ़ें- सुरक्षाबलों ने लश्‍कर कमांडर अबु दुजाना को मार गिराया, अमरनाथ यात्रियों पर हमले में था शामिल

आतंकियों के मारे जाने के बाद बारामुला में इंटरनेट सेवा बंद कर दी गई है। इसके साथ ही सभी सरकारी और निजी स्कूल-कॉलेजों को भी बंद कर रखने की घोषणा की गई है।