आरयू वेब टीम।
मध्य कश्मीर के बड़गाम जिले में सुरक्षा बलों और आतंकवादियों के बीच रातभर चली मुठभेड़ में सुरक्षा बलों ने आज सुबह तीन आतंकवादियों को मार गिराया है। इसकी जानकारी मीडिया को एक पुलिस अधिकारी ने देते हुए बताया कि सुरक्षा बलों ने बड़गाम के रेडबग इलाके में आतंकवादियों की मौजूदगी की खुफिया जानकारी मिलने के बाद मंगलवार शाम से ही इलाके की घेराबंदी कर खोज अभियान शुरू किया।
यह भी पढ़ें- कश्मीर में मुठभेड़ के दौरान सेना ने मार गिराए दो आतंकी
सुरक्षा बल के खोज अभियान से बौखलाए आतंकियों ने सुरक्षा बलों पर गोलीबारी शुरू कर दी। जवाबी फायरिंग के बाद सुरक्षा की दृष्टि से रात में अभियान रोक दिया गया, लेकिन सुरक्षा बलों ने आतंकवादियों को भागने से रोकने के लिए इलाके की घेराबंदी बनाए रखी।
यह भी पढ़ें- लश्कर के लिए काम करता था यूपी का आतंकी संदीप शर्मा पकड़ा गया, हड़कंप
जिसके बाद आज सूरज निकलने के साथ ही मुठभेड़ एक बार फिर शुरू हो गई और तीन आतंकवादी मारे गए। सुरक्षा बल बारे गए आतंकवादियों की पहचान कर यह जानने की कोशिश कर रहे हैं कि वे किस संगठन से जुड़े हैं और उनका मकसद क्या हो सकता है। सुरक्षा बलों को उनके पास से कई घातक हथियार मिले हैं।
यह भी पढ़ें-आतंकियों ने अमरनाथ यात्रियों की बस पर किया हमला, 7 श्रद्धालुओं की मौत