हार की हताशा से बाहर नहीं निकलने वाले बजट को बता रहे निराशाजनक: भाजपा

राकेश त्रिपाठी
राकेश त्रिपाठी।

आरयू ब्‍यूरो, 

लखनऊ। योगी सरकार के पहले आम बजट को विरोधियों द्वारा निराशाजनक बताने पर आज भाजपा ने उनपर पलटवार किया है। भाजपा प्रदेश प्रवक्ता राकेश त्रिपाठी ने बजट को प्रदेश का बजट बताते हुए कहा कि विरोधी दलों की मायूसी चुनावी हार से पैदा हुई है, जिससे वह आज तक नहीं निकल पाए हैं।

यह भी पढ़ें- योगी सरकार ने पेश किया 3.84 लाख करोड़ का पहला बजट, जाने बजट की खास बातें

बजटीय प्रावधानों में कोई खामियां नहीं मिलने पर विपक्ष की मायूसी और बढ़ गई है। ऐसे में पूर्व मुख्‍यमंत्री अखिलेश यादव बजट के मौके पर विदेश में थे, जिससे सपाईयों का मायूस होना स्वाभाविक है। जबकि बजट में मूर्ति, पत्थरों के पार्क व स्मारकों के लिए प्रावधान ना होने से बसपा सुप्रीमो मायावती भी मायूस हो गई।

यह भी पढ़ें- योगी ने साधा विरोधियों पर निशाना, भगवागरण का आरोप लगाने वाले अपने गिरेहबान में झांके

प्रदेश प्रवक्‍ता ने अपने एक बयान में कहा कि योगी सरकार ने पहले ही बजट में चुनावों में घोषित लोक कल्याण संकल्प पत्र के संकल्पों को समाहित करने का साहसिक प्रयास किया है। दीन पर दयालुता लुटाने वाला बजट पूरी तरह गांव, गरीब व किसानों को समर्पित है।

यह भी पढ़ें- कांग्रेस ने कहा मथुरा, काशी व अयोध्‍या तक सीमित रह गया योगी का पहला बजट

कर्जमाफी तो किसानों को बदहाली के दलदल से बाहर निकालने का तात्कालिक हल है, दीर्घकालिक तौर पर किसानों की खुशहाली के लिए कई ठोस कदम भी उठाए गए हैं। यह बजट लोक कल्याण के संकल्प पर पूरी तरह से खरा है।