तमिलनाडु में बोले मोदी, अपने काम का हिसाब देने व महामिलावट के भ्रष्टाचार का करने आया हूं खुलासा

महामिलावट
तमिलनाडु रैली में बोलते पीएम मोदी।

आरयू वेब टीम। 

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार को तमिलनाडु पहुंचे हैं। जहां उन्‍होंने थेनी में एआइएडीएमके के साथ साझा रैली में विरोधियों पर जमकर हमला बोला है। इस दौरान रैली की शुरुआत में उन्होंने कहा कि यहां तापमान काफी ज्यादा है और साथ ही आपका उत्साह भी। हमें आशीर्वाद देने के लिए आए लोगों को शुक्रिया कहता हूं।

यह भी पढ़ें- पश्चिम बंगाल के विकास का स्‍पीड ब्रेकर हैं दीदी, चैन से नहीं पा रहीं सो: पीएम मोदी

विरोधियों पर हमला जारी रखते हुए उन्होंने कहा कि मैं आज यहां अपने काम का हिसाब देने आया हूं और साथ ही महामिलावट के भ्रष्टाचार का खुलासा करने आया हूं। आज भारत दुनिया में तेजी से अपनी जगह बनाते हुए आगे बढ़ रहा है, लेकिन कांग्रेस, डीएमके और उनके महामिलावटी दोस्त इसे स्वीकार नहीं कर पा रहे हैं। इसलिए वे मुझसे नाराज है। मोदी ने कहा कि जिन्हें 1979 की बातें याद होंगी उन्हें पता होगा कि किस तरह से कांग्रेस ने डीएमके का अपमान किया।

यह भी पढ़ें- सहारनपुर में विपक्ष पर गरजे मोदी, कहा वो ‘बोटी-बोटी करने की धमकी देते हैं हम‘‘बेटी-बेटी के सम्मान की करते हैं बात

थेनी में अपने विरोधियों पर हमला बोलते हुए पीएम मोदी ने कहा कि हमने पिछली सरकार में क्या देखा? पिता वित्त मंत्री बनते हैं और बेटा देश को लूटता है। वे जब भी शासन में आते हैं, हमेशा लूटते हैं। मध्य प्रदेश सरकार उनकी एटीएम मशीन बन गयी है। वे गरीबों और बच्चों के पैसे को चुनाव के लिए डायवर्ट कर रहे हैं। यह तुगलक रोड स्कैंडल बन गया है। पूरे देश को पता है कि तुगलक रोड में किसका ठिकाना है। इस रैली में राज्य के सीएम पलनिसामी और डेप्युटी सीएम ओ पन्नीरसेल्वम भी मंच पर मौजूद थे।

यह भी पढ़ें- बिहार में बोले मोदी, आपके इस प्रधानसेवक ने नामुमकिन को भी बना दिया मुमकिन