जम्मू-कश्मीर के शोपियां में सुरक्षाबलों ने मुठभेड़ में मार गिराए दो आतंकी

पाकिस्तानी तस्कर
फाइल फोटो।

आरयू वेब टीम। 

जम्‍मू-कश्‍मीर के शोपियां जिले में शनिवार सुबह सुरक्षाबलों ने आतंकियों के साथ मुठभेड़ में दो आतंकियों को ढेर कर दिया। इसमें एक जैश-ए-मोहम्मद का टॉप कमांडर शाहजहां भी शामिल है। प्राप्‍त जानकारी के अनुसार गहंड इलाके में सेना को आतंकियों के छिपे होने की सूचना मिली थी। जिसके बाद सुरक्षाबलों ने आतंकियों को चारों ओर से घेरकर कार्रवाई की। इस कार्रवाई में सुरक्षाबलों की 34 आरआर टुकड़ी और एसओजी शोपियां एक साथ लगी थीं।

प्राप्‍त जानकारी के अनुसार मुठभेड़ तब शुरू हुई जब सुरक्षाबलों ने आज सुबह खुफिया जानकारी के आधार पर इलाके में तलाशी अभियान शुरू किया। इस दौरान सुरक्षाबलों को सेब के बगीचे के पास पहुंचने पर आतंकियों ने उनपर फायरिंग शुरू कर दी, जिसपर सुरक्षाबलों ने जवाबी कार्रवाई में गोलीबारी की। जिसमें सुरक्षाबलों ने दो आतंकियों को मार गिराया।

यह भी पढ़ें- जम्मू-कश्मीर: कुपवाड़ा में सुरक्षाबलों ने मुठभेड़ में मार गिराए दो आतंकी, चार जवान शहीद

इससे पहले शुक्रवार को पुंछ जिले के सावजियां सेक्टर में पाकिस्तानी सेना ने सीजफायर का उल्लंघन कर सैन्य चौकियों और रिहायशी इलाकों को निशाना बनाया। इसमें चपड़ियां गांव में दो महिलाओं सहित तीन ग्रामीण गंभीर रूप से घायल हो गए।

कई मकानों को भी नुकसान पहुंचा है। देर शाम तक रुक-रुक कर गोलाबारी जारी रही, जिसका जवानों ने मुंहतोड़ जवाब दिया। पाकिस्तानी सेना ने दो साल बाद शुक्रवार सुबह सवा आठ बजे मंडी तहसील के सावजियां सेक्टर में गोलाबारी शुरू की।

यह भी पढ़ें- -कश्मीर में फिर हुआ IED ब्‍लास्‍ट, आर्मी मेजर शहीद, दो जवान घायल

इस गोलाबारी में नियंत्रण रेखा के चपड़ियां गांव में तीन लोग घायल हो गए, जिन्हें भारी गोलाबारी के बीच कई किलोमीटर तक चारपाई पर उठा कर सड़क तक लाया गया। वहां से उपजिला अस्पताल मंडी पहुंचाया। घायलों की पहचान तस्वीर बेगम (18), शबीना अख्तर और मोहम्मद हिसाक के रूप में हुई है।

यह भी पढ़ें- केंद्र सरकार ने यासिन मलिक के संगठन JKLF पर लगाया प्रतिबंध