ई-कॉमर्स के क्षेत्र में उतरा CSRD ग्रुप, लखनऊ में Deonze Market की लॉंचिंग कर कहा, हम देंगे Amazon और FlipKart से भी सस्‍ते इलेक्‍ट्रॉनिक्‍स गुड्स

Deonze Market
डीओंजे मार्केट की टीम के साथ अर्पणा यादव व अन्य खास मेहमान।

आरयू संवाददाता, 

लखनऊ। वेबसाइट और सॉफ्टवेयर डेवलेपमेंट की फील्‍ड में तेजी से बढ़ने वाले कंप्‍यूटर साइंस रिसर्च एण्‍ड डेवलेपमेंट (सीएसआरडी) ग्रुप ने अब ई-कॉमर्स की क्षेत्र में भी कदम रख दिया है। सीएसआरडी ग्रुप ने गोमतीनगर स्थित अंतराष्‍ट्रीय बौध शोध संस्‍थान में शुक्रवार को इसके लिए ई-कॉमर्स वेबसाइट डीओंजे मार्केट डॉट कॉम की ग्रैंड लॉचिंग की। इस मौके पर जानी-मानी समाजसेविका व नेता अर्पणा यादव बतौर मुख्‍य अतिथि के रूप में मौजूद रहीं।

Deonze Market

deonzemarket.com की लॉचिंग के दौरान कंपनी के सीएमडी विजय कुशवाहा ने डीओंजे मार्केट के बारे में बात करते हुए मीडिया को बताया कि ई-कॉमर्स की बढ़ती दुनिया पर लंबी रिसर्च के बाद उन्‍होंने अपनी टीम के साथ मिलकर इस वेबसाइट को शुरू किया है। वेबसाइट का पहला मकसद होगा कि वो लोगों Amazon और Flipkart जैसी दूसरी ई-कॉमर्स वेबसाइटों से भी कम दामों पर लैपटॉप, कंप्‍यूटर, सीसीटीवी कैमरें व उनसे जुड़ी एक्‍सेसरीज  समेंत अन्‍य सामान कस्‍टमर को प्रोवाइड कराएंगे।

Deonze Market

घर बैठे ठीक करा सकेंगे कंप्‍यूटर-लैपटॉप

इसके साथ ही डीओंजे मार्केट कम्‍प्‍यूटर, लैपटॉप व सीसीटीवी कैमरे आदि की दिक्‍कत को दूर करने के लिए अपने कस्‍टमर को निर्धारित की गयी बेहद कम फीस पर मैकेनिक भी प्रोवाइड कराएगी। जो उनके ऑफिस व घर पहुंचकर उन्‍हें सर्विस प्रोवाइड करेंगे। इसके अलावा उनकी कंपनी डीओंजे मार्केट से होने वाली आय का एक हिस्‍सा गरीब व प्रतिभावान बच्‍चों की एजेकुशन पर भी खर्च करेगी।

सेमिनार में बताई गयी बारीकियां

लॉचिंग के दौरान शोध संस्‍थान में डीओंजे मार्केट की ओर से डीजिटल मार्केट की अवेयरनेस के विषय पर सेमिनार भी आयोजित किया गया। जिसमें एकेटीयू के डीन डॉ. विनीत कंसल के अलावा साइबर विशेषज्ञ डॉ. श्‍वेता मिश्रा, अर्पणा यादव,  वरिष्‍ठ पत्रकार ज्ञानेंद्र शुक्‍ला व डॉ. अशीष वशिष्‍ठ समेत तमाम लोगों ने डीजिटल मार्केटिंग, ई-कॉमर्स वेबसाइट से जुड़ी सावधानियों के बारे में वहां उपस्थित लोगों को जरूरी जानकारियां और डीओंजे मार्केट की टीम को एक नई शुरूआत के लिए शुभकामनाएं दी।

Deonze Market

सांस्‍कृतिक कार्यक्रम का भी हुआ आयोजन

वहीं मुख्‍य अतिथि को विजय कुशवाहा व नीरज यादव ने स्‍मृति चिन्‍ह देकर सम्‍मानि‍त किया। जबकि अर्पणा यादव ने भी कार्यक्रम के खास मेहमानों से मुलाकात कर उन्‍हें स्‍मृति चिन्‍ह प्रदान किया। इस दौरान सांस्‍कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया।

Deonze Market

लॉचिंग व सेमिनार डीओंजे मार्केट के निदेशक नीरज यादव, मो. मोनिस, विक्रम सिंह, एन के चंद्रा, पायल विश्‍वास, शफकत खान, वंदना श्रीवास्‍तव, अजय कुशवाहा के अलावा विभिन्‍न इंजीनियरिंग कॉलेज के छात्र, पत्रकारिता के क्षेत्र व स्किल इंडिया ये जुड़ों लोगों के अलावा हजारों लोग मौजूद रहें।

Deonze Market