श्रीनगर में सुरक्षाबलों ने मुठभेड़ में मार गिराए जैश के तीन आतंकी, चार जवान घायल

श्रीनगर में मुठभेड़
फाइल फोटो।

आरयू वेब टीम। जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर में पन्था चौक इलाके में सुरक्षाबलों और आतंकवादियों के बीच शुक्रवार को मुठभेड़ में जैश-ए-मोहम्मद के तीन आतंकवादी मारे गए। इस मुठभेड़ में चार सुरक्षाकर्मी घायल हो गए। पुलिस ने बताया कि मारे गए आतंकवादियों में से एक जेवान इलाके में 13 दिसंबर को पुलिस बस पर हुए हमले में शामिल था।

पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि खुफिया तंत्रों से इलाके में आतंकियों की मौजूदगी की सूचना मिली थी। जिसके बाद सुरक्षाबलों ने इलाके की घेरा बंदी कर सर्च ऑपरेशन चलाया। जिसपर खुद को घिरता देख आतंकियों ने गोलीबारी शुरू कर दी, जिसका सुरक्षाबलों ने भी जवाब दिया।

श्रीनगर में पन्था चौक में हुई मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने तीनों आतंकवादी मार गिराया। वहीं मुठभेड़ में तीन पुलिस कर्मी और केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) का एक जवान भी घायल हुआ है। जिसके बाद घायल जवानों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

यह भी पढ़ें- जम्मू-कश्मीर में अलग-अलग मुठभेड़ में जैश के छह आतंकी ढेर, पुलिसकर्मी घायल

इस संबंध में कश्मीर के पुलिस महानिरीक्षक (आइजीपी) विजय कुमार ने बताया कि मारे गए आतंकवादियों में से एक की पहचान जैश-ए-मोहम्मद के सुहैल अहमद राथेर के तौर पर हुई है। आतंकवादियों के पास से हथियार और गोला-बारूद सहित आपत्तिजनक सामग्री बरामद की गई है।

आईजीपी ने ट्वीट किया, ‘‘…सुहैल जेवान आतंकवादी हमले में शामिल था। जेवान हमले में शामिल सभी आतंकवादी मारे गए हैं।’’ जेवान हमले में शामिल दो आतंकी बृहस्पतिवार को अनंतनाग में हुई मुठभेड़ में मारे गए थे।

यह भी पढ़ें- जम्मू-कश्मीर के शोपियां में सुरक्षाबलों ने मार गिराए लश्‍कर के दो आतंकी, गोला-बारूद बरामद