जम्मू-कश्मीर: शोपियां में सुरक्षाबलों ने मुठभेड़ में ढेर किए हिज्बुल के दो आतंकी

अनंतनाग में सुरक्षाबल
फाइल फोटो।

आरयू वेब टीम। जम्मू-कश्मीर के शोपियां में शुक्रवार को आतंकियों के साथ मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने दो आतंकियों को ढेर कर दिया है। मारे गए आतंकी का नाम आसिफ और आशिक बताए जा रहे हैं। दोनों ही आतंकी हिज्बुल मुजाहिदीन से जुड़े थे, फिलहाल इसकी अधिकारिक पुष्टि बाकी है।

प्राप्‍त जानकारी के अनुसार सुरक्षाबलों को शोपियां के डियारू इलाके में आतंकवादियों के छिपे होने की सूचना मिली। जिसके बाद पुलिस, सेना और सीआरपीएफ की टीम ने इलाके की घेराबंदी कर सर्च ऑपरेशन शुरू किया। जिस पर खुद को घिरता देख आतंकवादियों ने फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई में सुरक्षाबलों ने पहले एक आतंकी को मारा गिराया। वहीं दूसरे आतंकी को भी कुछ ही देर बाद ढेर कर दिया।

यह भी पढ़ें- जम्मू कश्मीर: शोपियां में सुरक्षाबलों ने मुठभेड़ में दो आतंकियों को किया ढेर

मालूम हो कि गुरुवार को पाकिस्‍तान ने जम्मू-कश्मीर के पुंछ और राजौरी जिलों में गोलाबारी तेज कर दी। इस दौरान अग्रिम चौकियों पर गोले बरसाए। इसके साथ ही रिहायशी इलाकों को भी निशाना बनाया। अधिकारियों ने बताया कि पाकिस्तानी सेना पिछले 12 दिनों से मोर्टार और छोटे हथियारों से नियंत्रण रेखा से सटे असैन्य इलाकों को निशाना बना रही है।

वहीं रक्षा प्रवक्ता लेफ्टिनेंट कर्नल देवेंद्र आनंद ने स्‍थानीय मीडिया को बताया कि गुरुवार करीब नौ बज कर 45 मिनट पर पाकिस्तानी सेना ने छोटे हथियारों से गोलीबारी कर पुंछ के कस्बा और किरनी सेक्टरों में नियंत्रण रेखा पर बिना उकसावे के संघर्ष विराम उल्लंघन किया। उन्होंने बताया कि पाकिस्तानी सेना ने छोटे हथियारों से गोलीबारी कर और मोर्टार से गोले दाग कर सुबह करीब 11 बजकर 45 मिनट पर राजौरी जिले के नौशेरा सेक्टर में एलओसी पर भी संघर्ष विराम उल्लंघन किया।

यह भी पढ़ें- J-K: शोपियां में सुरक्षाबलों ने मुठभेड़ में मार गिराए हिजबुल के तीन आतंकी