जम्‍मू-कश्‍मीर: शोपियां-हंदवाड़ा में सुरक्षाबलों ने मुठभेड़ में पांच आतंकियों को किया ढेर

पुलवामा
(फाइल फोटो।)

आरयू वेब टीम। 

जम्मू-कश्मीर में गुरुवार को सुरक्षाबलों ने शोपियां और हंदवाड़ा में आतंकियों से हुई मुठभेड़ में पांच आतंकियों को मार गिराया है। मुठभेड़ में तीन आतंकी दक्षिण कश्मीर के शोपियां, जबकि दो आतंकी हंदवाड़ा में मारे गए। शोपियां में मारे गए सभी आतंकी हिजबुल मुजाहिदीन के थे।

रिपोर्ट के अनुसार चार से छह आतंकियों के शोपियां में जबकि हंदवाड़ा में दो आतंकियों छिपे होने की सूचना के बाद सुरक्षाबलों ने सर्च ऑपरेशन शुरू किया था। शोपियां में आज सुबह आतंकियों ने सुरक्षाबलों को निशाना बनाते हुए फायरिंग की। सेना ने भी आतंकियों की फायरिंग का मुंहतोड़ जवाब दिया। इसके बाद दोनों ओर से जमकर फायरिंग हुई और मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने तीन आतंकियों को ढेर कर दिया है। मारे गए आतंकियों से भारी मात्रा में हथियार भी जब्त किए गए।

वहीं दूसरी ओर हंदवाड़ा में गुरुवार सुबह आतंकियों की मौजूदगी की सूचना मिली, जिसके बाद सुरक्षोंबलों ने पूरे इलाके को घेर लिया। हंदवाड़ा के यारवां गांव में सुरक्षाबलों ने दो आतंकियों को घेर लिया, जो कि अब मारे जा चुके हैं।

यह भी पढ़ें- जम्‍मू-कश्‍मीर: बडगाम में सुरक्षाबलों ने मुठभेड़ में मार गिराए लश्कर कमांडर अबु माज समेत दो आतंकी

मुठभेड़ में मारे गए आतंकियों की पहचान आकिब अहमद, बशारत अहमद और सज्जाद खंडे के तौर पर हुई है। आकिब, बशारत पुलवामा और सज्जाद खंडे शोपियां का रहने वाला है। इलाके में मुठभेड़ के चलते प्रशासन ने हंदवाड़ा के डिग्री कॉलेज के साथ-साथ सभी स्कूलों में गुरुवार की छुट्टी की घोषणा की है।

यह भी पढ़ें- J-K: पाक ने फिर किया संघर्ष विराम का उल्‍लंघन, गोलाबारी में एक जवान शहीद, आठ घायल

बता दें कि दक्षिणी शोपियां में बुधवार देर रात से ही सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ चल रही है। आतंकियों की मौजूदगी की सूचना के बाद सुरक्षाबलों ने केल्लार इलाके को घेर लिया था।

गौरतलब है कि बुधवार को शोपियां जिले में आतंकियों ने एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी थी। पुलिस अधिकारी ने स्‍थानीय मीडिया को बताया कि बेम्नीपोरा गांव निवासी तनवीर अहमद डार की गंभीर रूप से घायल होने के कारण तत्काल मौत हो गई। मारे गए युवक की उम्र 24 साल थी।

यह भी पढ़ें- J-K पुलिस: कुलगाम मुठभेड़ में मारे गए तीन आतंकवादियों में से दो थे पाकिस्तानी नागरिक