आरयू वेब टीम।
जम्मू-कश्मीर के बड़गाम में बुधवार सुबह सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड में सेना को बड़ी कामयाबी मिली है। सुरक्षाबलों ने लश्कर कमांडर अबु माज सहित दो आतंकियों को मार गिराया। मारा गया अबु माज जम्मू-कश्मीर के कुलगाम का ही रहने वाला बताया जा रहा है, जबकि दूसरा आतंकी विदेशी बताया जा रहा है।
यह भी पढ़ें- जम्मू-कश्मीर: आतंकियों ने सुरक्षाबलों पर किया ग्रेनेड अटैक, चार पुलिसकर्मी समेत 12 घायल
पुलिस अधिकारी ने स्थानीय मीडिया को बताया कि इलाके में आतंकवादियों के होने की खुफिया सूचना मिलने के बाद पुलिस और सुरक्षाबलों ने देर रात इलाके की घेराबंदी कर संयुक्त सर्च ऑपरेशन चलाया, आतंकवादियों ने सुरक्षाबलों को पास आता देख उन पर गोली चलानी शुरू कर दी, जिसके बाद दोनों ओर से मुठभेड़ शुरू हो गई। चादूरा क्षेत्र के गोपालपोरा गांव में शुरू हुई इस मुठभेड़ में सुरक्षाबलों की जवाबी कार्रवाई में दो आतंकी ढेर हो गए, सुरक्षाबलों ने आतंकियों के शव को कब्जे में ले लिया है, साथ ही घटना स्थल से भारी मात्रा में हथियार और गोला-बारूद बरामद हुए हैं।
यह भी पढ़ें- जम्मू-कश्मीर: घुसपैठ की कोशिश कर रहे छह आतंकियों को सुरक्षाबलों ने मार गिराया
मारे गए एक आतंकी की पहचान लश्कर-ए-तैयबा के आतंकी अबु माज के रूप में हुई है। जो 2015 से ही घाटी में एक्टिव था और आतंकी गतिविधियां कर रहा था। अबु माज जम्मू-कश्मीर के कुलगाम का रहने वाला था और लश्कर कमांडर हिलाल अहमद का साथी था। वहीं दूसरा आतंकी विदेशी बताया जा रहा है।
मालूम हो कि मंगलवार को जम्मू-कश्मीर के पुलवामा जिले के रत्नीपोरा इलाके में आतंकवादियों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़ हुई, जिसमें सुरक्षाबलों ने दो आतंकी को मार गिराया, जबकि मुठभेड़ में सेना के दो जवान भी शहीद हो गए है। मरने वाले आतंकी में एक की पहचान अल बद्र का कमांडर के रूप में हुई है।