आरयू वेब टीम।
जम्मू-कश्मीर में एक बार फिर आतंकियों सुरक्षाबलों को निशाना बनाया है। सोमवार को शोपियां में आतंकियों ने पुलिस पार्टी पर ग्रेनेड हमला किया। हमला बाटापोरा चौक पर हुआ, जिसमें पुलिसकवालों समेत दस नागरिकों के घायल होने की सूचना है। घायलों को पास के अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है।
यह भी पढ़ें- JK: आरएस पुरा में पाक की ओर भारी गोलाबारी में एक जवान शहीद, चार नागरिकों की मौत
प्राप्त जानकारी के अनुसार आतंकवादियों ने शोपियां शहर स्थित पुलिस थाने को निशाना बनाकर ग्रेनेड फेंका, लेकिन ग्रेनेड अपने निशाने से चूक गया और सड़क किनारे फटा, जिसमें कई राहगीर घायल हो गए हैं। एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि घायलों का इलाज कराने के साथ ही इलाके में तलाशी अभियान चलाया जा रहा है।
यह भी पढ़ें- JK: CRPF और आतंकियों की मुठभेड़ में जवान शहीद, पत्थरबाजी के सहारे भागे आतंकी
इससे पहले केन्द्रीय गृह राज्य मंत्री हंसराज अहीर ने कहा कि पाकिस्तान अपनी हरकतों से बाज नहीं आया तो रमजान में सीजफायर के समझौते को तोड़ने के लिए विवश हो जाएंगे। उन्होंने कहा कि भारत अभी भी पहले हमला नहीं करने की नीति पर कायम है।
यह भी पढ़ें- J-K: सुरक्षाबलों ने मुठभेड़ में मार गिराए दो आतंकी, पास से मिले दो हजार केे नोट