आरयू वेब टीम।
पाकिस्तान की नापाक हरकत लगातार जारी है। जम्मू के अरनिया सेक्टर में भारत-पाक अंतरराष्ट्रीय सीमा के पास आरएस पुरा सेक्टर में पाक की ओर से की गई गोलीबारी में आज तड़के बीएसएफ के एक जवान के शहीद होने के साथ ही अन्य चार नागरिकों की मौत होने की खबर है।
यह भी पढे़ं- JK: सोपोर में आतंकियों ने किया IED ब्लास्ट, चार जवान शहीद
अधिकारी ने स्थानीय मीडिया को बताया कि शहीद जवान की पहचान 28 वर्षीय कांस्टेबल सीताराम उपाध्याय के तौर पर हुई है। शहीद झारखंड के गिरीडीह के रहने वाले थे और 2011 में सुरक्षा बल में शामिल हुए थे। उन्होंने यह भी बताया कि उपाध्याय का तीन वर्षीय बेटा और एक वर्षीय बेटी है।
यह भी पढे़ं- JK: CRPF और आतंकियों की मुठभेड़ में जवान शहीद, पत्थरबाजी के सहारे भागे आतंकी
घटना के विषय में जानकारी देते हुए सीमा सुरक्षा बल के वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि 16 और 17 मई की रात हीरानगर इलाके में गोलीबारी हुई, जिसमें बीएसएफ का एक जवान घायल हो गया। कल दिन में गोलीबारी रूक गई थी, लेकिन पाकिस्तान ने कल रात अरनिया सेक्टर में फिर गोलीबारी शुरू की जिसमें आज सुबह एक जवान की मौत हो गई।
अधिकारी ने यह भी बताया कि जम्मू में अंतरराष्ट्रीय सीमा के पास आरएस पुरा सेक्टर में पाकिस्तान की ओर से बिना किसी उकसावे के आज सुबह करीब चार बजे मोर्टार दागे गए और भारी गोलीबारी की गई, जिसके बाद बीएसएफ ने भी जवाबी कार्रवाई में गोलीबारी की। पाकिस्तान की ओर से बीएसएफ पोस्ट और उससे सटे रिहायशी इलाकों को निशाना बना कर मोर्टार गोले दागे जा रहे हैं।
यह भी पढे़ं- JK: हिजबुल कमांडर सद्दाम और विवि प्रोफेसर समेत पांच आतंकी ढेर