जम्‍मू–कश्‍मीर: शोपियां में सुरक्षाबलों ने मार गिराए हिज्बुल के दो आतंकी

टीआरएफ कमांडर
फाइल फोटो।

आरयू वेब टीम। 

जम्मू-कश्मीर के शोपियां जिले में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ में मंगलवार को सुरक्षाबलों ने हिज्बुल मुजाहिदीन के दो आतंकी को ढेर करने में कामयाबी पायी है। मारे गए आतंकी में से एक आतंकी, पहले सेना में था जो बाद में आतंकी संगठन में शामिल हो गया था।

पुलिस के प्रवक्‍ता ने स्‍थानीय मीडिया को बताया कि दक्षिण कश्मीर के जैनापोरा के सफानगरी इलाके में आतंकियों की मौजूदगी की सूचना मिलने पर सुरक्षाबलों ने आज तड़के इलाके की घेराबंदी कर तलाशी अभियान चलाया था। इस दौरान खुद को घिरता देख आतंकियों ने सुरक्षाबलों पर गोलीबारी की।

यह भी पढ़ें- J-K: पुलवामा मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने हिज्बुल के आतंकी को किया ढेर, हथियार बरामद

वहीं जवानों ने भी जवाबी गोलीबारी की जिसके बाद मुठभेड़ शुरू हो गई और दो आतंकी मारे गए। मारे गए आतंकियों की पहचान मोहम्मद इदरिस सुल्तान उर्फ छोटा अबरार और आमिर हुसैन राथर उर्फ अबु सोबान के रूप में की गई। सुल्तान सफानगरी शोपियां का रहने वाला था, जबकि सोबान अवनीरा शोपियां का रहने वाला था।

साथ ही वे आतंकी संगठन हिज्बुल मुजाहिदीन से जुड़े थे। सुरक्षा प्रतिष्ठानों पर हमलों और इलाके में नागरिकों पर कई अत्याचारों की घटनाओं में उनका हाथ था। प्रवक्‍ता ने यह भी बताया कि सुल्तान सेना से भाग गया था और इस साल अप्रैल में आतंकी संगठन में शामिल हो गया।

यह भी पढ़ें- JK: तंगधार सेक्टर में सुरक्षाबलों ने नाकाम की घुसपैठ की कोशिश, मारे पांच आतंकी

अभियान के दौरान इर्द-गिर्द कोई नुकसान नहीं पहुंचा। मुठभेड़ स्थल से गोला-बारूद बरामद किए गए। उन्होंने लोगों से अपील की है कि मुठभेड़ स्थल की जब तक पूरी तरह सफाई नहीं कर दी जाए, तब तक वे वहां नहीं जाएं।

यह भी पढ़ें- J-K: अनंतनाग में पुलिस पिकेट पर हमला, लश्‍कर का आतंकी ढेर, सिपाही घायल