आरयू वेब टीम।
जम्मू-कश्मीर में आज सुबह से चल रही सुरक्षाबलों और आतंकियों की मुठभेड़ में सुरक्षाबलों के हाथ एक बड़ी सफलता लगी है। सेना ने मुठभेड़ में पांच आतंकियों को मार गिराया है। मारे गए आतंकवादियों में हिजबुल कमांडर सद्दाम पादर भी शामिल है।
आतंकवादियों में सद्दाम के दो साथी बिलाल मौलवी और आदिल भी शामिल हैं। इसके साथ ही कश्मीर विश्वविद्यालय के प्रोफेसर से आतंकी बने मोहम्मद रफी भी इस एनकाउंटर में मारा गया है। जम्मू-कश्मीर के डीजीपी एसपी वैद्य ने स्थानीय मीडिया को बताया कि शोपियां के बाडीगाम और जैनपुरा में एनकाउंटर खत्म हो चुका है। वहीं इस मुठभेड़ में दो जवान भी घायल हो गए हैं।
उन्होंने बताया कि सुरक्षाबलों ने पांचों आतंकियों की लाशें बरामद कर लीं हैं, जिनमें सद्दाम, हिज्बुल संगठन का शीर्ष आतंकी कमांडर था और बुरहान वानी ब्रिगेड में शामिल एकमात्र जीवित हिज्बुल कमांडर था। सद्दाम के मारे जाने के साथ ही बुरहान ब्रिगेड का सफाया हो गया है।
यह भी पढ़ें- JK: हाजिन में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़, एक आतंकी ढेर
मालूम हो कि पुलिस को शोपियां के जैनपुरा इलाके में बडीगाम गांव में आतंकियों की मौजूदगी के बारे में सूचना मिली थी। इस सूचना पर सुरक्षाबलों ने सुबह इलाके की घेराबंदी कर तलाशी अभियान चलाया। खुद को घिरता देख छिपे हुए आतंकवादियों ने सुरक्षाबलों पर फायरिंग शुरू कर दी। सुरक्षाबलों की तरफ से भी जवाबी फायरिंग की गई।