सपा-रालोद ने फाइनल किए कैराना और नूरपुर प्रत्‍याशियों के नाम

सपा-रालोद

आरयू ब्‍यूरो, 

लखनऊ। उत्तर प्रदेश की कैराना लोकसभा सीट पर 28 मई को होने वाले उपचुनाव को लेकर जयंत चौधरी के साथ अखिलेश यादव की मुलाकात के बाद कैराना और नूरपुर के प्रत्‍याशी का नाम फाइनल हो गया है। रालोद अब कैराना लोकसभा सीट पर उपचुनाव लड़ेगा, जबकि नूरपुर विधानसभा सीट पर सपा अपना प्रत्याशी उतारेगी। पूर्व सांसद तबस्सुम मुनव्वर रालोद और नईमुलहसन सपा से उम्मीदवार होंगे।

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार प्रत्‍याशियों की अधिकृत घोषणा रविवार को होने की संभावना है। उपचुनाव में विपक्षी दलों ने गठबंधन के तहत साझा प्रत्याशी उतारा है। कैराना लोकसभा सीट को लेकर समाजवादी पार्टी ने अब रालोद के साथ एक समझौता किया है।

यह भी पढ़ें- योगी की चौपाल पर अखिलेश का हमला, कहा अस्‍त-व्‍यस्‍त हुई ग्रामीणों की दिनचर्या

करीब एक घंटे चली बैठक में आखिरकार कैराना लोकसभा सीट को लेकर सपा और रालोद में समझौता हो गया है। इसके साथ ही समाजवादी पार्टी ने बिजनौर के नूरपुर विधानसभा उपचुनाव के लिए भी अपना प्रत्याशी तय कर दिया है। यहां से नईमउल हसन को समाजवादी पार्टी ने अपना प्रत्याशी बनाया है, जबकि कैराना से समाजवादी पार्टी के विधायक नाहिद हसन की मां तबस्सुम हसन को पार्टी ने राष्ट्रीय लोकदल के सिंबल पर मैदान में उतारने का फैसला हुआ।

बता दें कि कैराना लोकसभा उपचुनाव की जीत को 2019 लोकसभा चुनाव से जोड़कर देखा जा रहा है। वहीं सपा और रालोद को बसपा का भी पूरा सपोर्ट मिलने की उम्‍मीद जताई जा रही है। कैराना की सियासत में तीन प्रमुख घराने सत्ता का केंद्र माने जाते हैं। वही भाजपा सांसद हुकुम सिंह के देहांत के बाद खाली हुई कैराना लोकसभा सीट पर भारतीय जनता पार्टी की तरफ से उनके बेटी मृगांका सिंह और इमरान मसूद भी टिकट दावेदारों में शामिल हैं।

यह भी पढ़ें- नदियों को नालों में बदल रही भाजपा सरकार, आचमन के लायक भी नहीं रहा पानी: अखिलेश